राजद सुप्रीमो लालू और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी की बढ़ी परेशानी, इस मामले में ईडी ने जारी किया समन
डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की परेशानी बढ़ गई है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने रेलवे में हुए जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ समन जारी किया है। इन दोनों से अलग-अलग तारीख में पूछताछ करने के लिए दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में बुलाया गया है।
तेजस्वी प्रसाद यादव से 22 दिसंबर और लालू प्रसाद से 27 दिसंबर को पूछताछ होगी। ईडी मुख्यालय के स्तर से बुधवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया गया। यह पहला मौका है, जब ईडी ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले तेजस्वी यादव से ईडी इसी वर्ष 11 अप्रैल को 8 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है। पिछले कुछ महीनों के दौरान ईडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा भारती (राज्यसभा सदस्य), चंदा यादव और रागिनी यादव के बयान दर्ज किए हैं।
ईडी के स्तर से जमीन के बदले नौकरी मामले की जांच में सबसे अहम कड़ी के तौर पर सीए और व्यवसायी अमित कात्याल की नवंबर 2022 में गिरफ्तारी साबित हुई। अमित को लालू परिवार का सबसे करीबी माना जाता है। इनसे पूछताछ में कई अहम जानकारी सामने आई।
Dec 21 2023, 19:40