टाटीझरिया प्रखंड के झरपो में छः पंचायतों की जनसमस्याओं को लेकर संगोषठी का आयोजन
हज़ारीबाग: टाटीझरिया प्रखंड के अंतर्गत खैरा ,झरपो व भराजो जबकि दारू प्रखंड के मेढकुरी ,कबिलासी व पुनाय पंचायत के प्रतिनिधियों के जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें सैकड़ो जनप्रतिनिधि,सामाजसेवी ,व स्थानीय नेताओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में लोगो के सामने क्षेत्र की जनसमस्या तथा जनसंवाद के माध्यम से निराकरण पर विचार किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर कोडरमा लोकसभा व बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के 6 पंचायत के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।जिसमें मुख्य अतिथि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्यासी सह गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, विशिष्ठ अतिथि बगोदर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता वासुदेव वर्मा व बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चर्चित युवा नेता गौतम कुमार सम्मिलित हुए।जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में अपने क्षेत्र की जनता को हर सुख दुःख में हमेशा साथ दिया।
इसी वजह से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत शोरेन ने मुझे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व निभाने का मौका दे रही।मैं क्षेत्र के हर सुख दुःख में लोगो के साथ हमेशा खड़ा रहता हूँ।वही गौतम कुमार ने कहा कि मैं न मुखिया हूं न,जिला परिषद और न ही विधायक।लेकिन विगत 14 वर्षों से क्षेत्र की समस्या को लेकर हमेशा सड़क से लेकर राजधानी तक आंदोलन किया।मैंने अपने जीवन काल मे जितने भी आंदोलन किया लगभग सभी अंजाम तक पहुचाने की कोशिश रही है।
इसका परिणाम आपलोग के सामने है।मुझे यहाँ की जनता एक बार मौका दे हम जिस तरह शुरू से नीस्वार्थी भाव से क्षेत्र की जनता का सेवा किया उसी तरह हमेशा करता रहूँगा।मेरा प्रयास है इस विधानसभा को एक नया दिशा व दशा देने का काम करूंगा।कार्यक्रम में शैलेश कुशवाहा,झरपो के पूर्व मुखिया उमेश कुशवाहा ,रामजी कुशवाहा, सोबरन महतो,शंभु वर्मा,राजु कुमार,सोनु कुमार,संतोष पांडेय,अशोक मुर्मू,बिनोद कुमार,चमन महतो,उपेंद्र कुमार कुशवाहा,बीरेंद्र कुमार,रंजीत यादव,शुभम सिंह,सुरेश प्रसाद, पिंटु कुशवाहा,प्रमोद कुमार सिंह,संजय कुमार,इत्यादि सैकड़ो लोग मौजुद थे।इस कार्यक्रम का आयोजन युवा सामाजसेवी सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में हुआ था।
Dec 21 2023, 18:06