कमरे में कोयला जला कर सो रहे 4 लोगों की दम घुटने से मौत, तीन गंभीर
हज़ारीबाग़ जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के सिरसी वार्ड नं 33 में एक दिल दहला देने वाली घटना में, कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के कारण चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बुधवार रात को सामने आई है जहां रॉयल हेल्थ इंडिया नामक कंपनी के लिए नेटवर्किंग की पढ़ाई करनेवाले विद्यार्थियों ने गर्मी के स्रोत के रूप में अपने कमरे में कोयला जलाकर कड़कड़ाती ठंड से लड़ने का फैसला किया और सो गए गहरी नींद में होने के कारण किसी को पता नहीं चला सुबह जब बगल में रहने वाले विद्यार्थियों ने इन्हें जगाना चाहता तो किसी प्रकार की हलचल न देख सहपाठियों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो हतप्रद रह गये।
घायलों को तत्काल इलाज के लिए ले गये एवं कटकमदाग पुलिस को घटना की सूचना दी ।
दुख की बात है कि कमरे का दरवाज़ा बंद था, जिससे घातक धुएं के कारण चार लोगों की असामयिक मृत्यु हो गई। सभी पीड़ित, बिहार के बक्सर के निवासी बताये जा रहे है संभावित खतरों से अनजान होकर, इस पद्धति का उपयोग करके ठंड से बचने की कोशिश कर रहे थे।
कटकमदाग पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्वयं को अपने क़ब्ज़े में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कालेज भेज दी है तथा प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुटी है।
वहीं तीन का इलाज आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है घटना में मृतकों एवं घायलों हुए लोगों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दिया है ।
Dec 21 2023, 17:24