*दूधमुंही बच्ची के मददगार के लिए कई मददगार एवं टीम तैयार*
जनपद में भिक्षा माँगकर गुजर बसर करने वाली दूधमुंही बच्ची की मृतका मां की 24 घण्टे बाद भी पहचान नहीं हो सकी,मंगलवार को एक सिक्योरिटी गार्ड ने अज्ञात महिला को दो वर्षीय बच्ची के साथ जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। माँ की मौत हो जाने पर अबोध बच्ची को नगर कोतवाली पुलिस ने "बाल कल्याण समिति सुल्तानपुर पहुंचाया। वही पुलिस और समिति के लोगों ने बच्ची का ध्यान भटकाने के लिए उसे डोरेमोन का कार्टून लगाकर हाथ मे मोबाइल दे दिया।भावुकता से भरे इस पल में बच्ची की परवरिश के लिए सरकारी मुलाजिमों ने राजधानी लखनऊ की टीम से सीधा सम्पर्क साधा। एसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने पहचान के लिए दो टीमों का गठन किया। घण्टाघर चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार ने आसपास के कई थानों से सम्पर्क कर मांगा गुमशुदगी का ब्यौरा। लेकिन पहले दिन निराशा हाथ लगी। दूसरी टीम अनाथ बच्ची को लेकर पहुँची राजधानी (आश्रय केंद्र) लखनऊ। बाल कल्याण समिति सुल्तानपुर कर रही है मामले की निगरानी। बच्ची को गोद लेने के लिए बढ़े कई हाथ सुल्तानपुर जिला अस्पताल से जैसे ही दुधमुही बच्ची की माँ की मौत की खबर बाहर आई,वैसे ही अगले दिन (नाम न छापने की शर्त) पर दो अलग- अलग नागरिक अनाथ बच्ची को गोद लेने के लिए जिला अस्पताल पहुँच गए। लेकिन गोद लेने में कानूनी प्रक्रिया बाधा बन गयी। अब उन्हें गोद लेने के लिए लम्बी कवायद से गुजरना पड़ेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वालेंटियर मदद में लगे*सुल्तानपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/एडीजे अभिषेक सिन्हा ने मामले को लिया संज्ञान। प्राधिकरण की ओर से जिला अस्पताल में पूनम गौतम और बाल कल्याण समिति विभाग में दशरथ कुमार ड्यूटी पर तत्काल लगाये गए। रोज नामचे में जो पता नोट था वह वालेंटियर्स की तस्दीक में फर्जी निकला। कुछ लोगों द्वारा मृत महिला बल्दीराय क्षेत्र की बताई गई जो जांच में सही नही पाया गया। 72 घण्टे रखा जाएगा शव!सुल्तानपुर अनाथ बच्ची की माँ का निधन मंगलवार की रात जिला अस्पताल में हो गया था। अब क़ानूनी प्रक्रिया के मुताबिक अब शव को 72 घण्टे के लिए पहचान के लिए मोर्चरी में रखा गया है। इस मामले मृतक मां की पहचान के लिए सीएमएस व नगर कोतवाली पुलिस ने शोशल मीडिया का सहारा लिया है।

जनपद में भिक्षा माँगकर गुजर बसर करने वाली
दूधमुंही बच्ची की मृतका मां की 24 घण्टे बाद भी पहचान नहीं हो सकी,मंगलवार को
एक सिक्योरिटी गार्ड ने अज्ञात महिला को दो वर्षीय बच्ची के साथ जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। माँ की मौत हो जाने पर अबोध बच्ची को
नगर कोतवाली पुलिस ने "बाल कल्याण समिति सुल्तानपुर पहुंचाया। वही पुलिस और समिति के लोगों ने
बच्ची का ध्यान भटकाने के लिए उसे डोरेमोन का कार्टून लगाकर हाथ मे मोबाइल दे दिया।भावुकता से भरे इस पल में बच्ची की परवरिश के लिए सरकारी मुलाजिमों ने राजधानी लखनऊ की टीम से सीधा सम्पर्क साधा। एसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने पहचान के लिए दो टीमों का गठन किया। घण्टाघर चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार ने आसपास के कई थानों से सम्पर्क कर मांगा गुमशुदगी का ब्यौरा। लेकिन पहले दिन निराशा हाथ लगी।
दूसरी टीम अनाथ बच्ची को लेकर पहुँची राजधानी (आश्रय केंद्र) लखनऊ।
बाल कल्याण समिति सुल्तानपुर कर रही है मामले की निगरानी।
बच्ची को गोद लेने के लिए बढ़े कई हाथ सुल्तानपुर जिला अस्पताल से जैसे ही
दुधमुही बच्ची की माँ की मौत की खबर बाहर आई,वैसे ही अगले दिन (नाम न छापने की शर्त) पर दो अलग- अलग नागरिक अनाथ बच्ची को गोद लेने के लिए जिला अस्पताल पहुँच गए। लेकिन गोद लेने में कानूनी प्रक्रिया बाधा बन गयी। अब उन्हें गोद लेने के लिए लम्बी कवायद से गुजरना पड़ेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वालेंटियर मदद में लगे*सुल्तानपुर जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/एडीजे अभिषेक सिन्हा ने मामले को लिया
संज्ञान। प्राधिकरण की ओर से जिला अस्पताल में पूनम गौतम और बाल कल्याण समिति विभाग में दशरथ कुमार ड्यूटी पर तत्काल लगाये गए। रोज नामचे में जो पता नोट था वह वालेंटियर्स की तस्दीक में फर्जी निकला। कुछ लोगों द्वारा मृत महिला बल्दीराय क्षेत्र की बताई गई जो जांच में सही नही पाया गया।
72 घण्टे रखा जाएगा शव!सुल्तानपुर अनाथ बच्ची की माँ का निधन मंगलवार की रात जिला अस्पताल में हो गया था। अब क़ानूनी प्रक्रिया के मुताबिक अब शव को 72 घण्टे के लिए पहचान के लिए मोर्चरी में रखा गया है। इस मामले
मृतक मां की पहचान के लिए सीएमएस व नगर कोतवाली पुलिस ने
शोशल मीडिया का सहारा लिया है।

सुल्तानपुर,क्रिसमस के पर्व को लेकर नगर के स्टेला मैरिस कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां हजारों स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पैरिसट पिरिसट फादर डेमियन चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे थे।
कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल रोसीलॉयन कायलेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने स्कूल में बच्चों के साथ क्रिसमस मना रहे हैं। इस फंक्शन में हम लोग अपने पैरिसट पिरिसट फादर डेमियन को हम चीफ गेस्ट के रूप में लेकर आए हैं क्योंकि यह एक धार्मिक कार्यक्रम है। इसलिए हम धार्मिक व्यक्ति को लेकर आए हैं। जैसे फादर आए तो जो हमारे केजी के बच्चे हैं उन्होंने उनको हैप्पी क्रिसमस बोल कर डांस किया और बच्चों ने उनको सेंटा का भी डांस दिखाया गया।
आज जो हमने मेन थीम रखा है "द जर्नी इस द आन्सर" इसमें हम लोग चौथे राजा के बारे में दिखाया था। चौथा राजा जो है वह हिस्ट्री में है। जो राजाओ के राजा बेबी जीजस को ढ़ूंढ़ने जाते हैं। जो रास्ते में अनेक लोगों की सेवा करते है। जो सामान वो अपने साथ लेकर जा रहे थे उसको रास्ते में बेच-बेच कर लोगों की सेवा करते।
ऐसे सेवा करते हुए उनको 30 साल बीत गये थे। फिर उनको पता लगा की जीजस येरुशलम पहुंच रहे है। उस समय उनकी इतनी ताकत नहीं रहती है कि वह वहां पहुंच सके क्योंकि ऐज भी हो चुकी रहती है और जो शरीर में शक्ति रहती है वह भी कम हो जाती है। फिर भी खोजते हुए येरुशलम पहुंचते है लेकिन उनको पहुंचने में तीन साल लग जाते है क्योंकि वह रास्ते में सेवा करते हुए जाते है।
सेंटा क्लोज के बारे में आपको बताए कि उनका नाम निकोलस था। यह एक संत थे। यह भी लोगों की सेवा करते थे। उनकी आदत थी जो भी उनके जीवन में आया उन सबको उन्होंने कुछ न कुछ गिफ्ट देते थे। उन्हीं की सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को सेंटा बनाया जाता है और बच्चों के माध्यम से लोगों की सेवा कराई जाती है ताकि बच्चों की देने की आदत बने और वह एक अच्छे और नेक इंसान बने।
सुल्तानपुर,गिरिजेश यादव तथा नव निर्वाचन सदस्यगण ने ग्राम सभा बरामदपुर में ग्राम प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार एवं कार्यों में अनियमित के बारे में शपथपत्र युक्त प्रार्थना पत्र नौ बिन्दुओं को लेकर जिलाअधिकारी सुल्तानपुर को सौंपा है। जिसमें जिला मुख्यालय से नामित अधिकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण मुदित श्रीवास्तव ने कल मंगलवार को ग्राम सभा में जिला मुख्यालय से चलकर साथ में एडीओ पंचायत अखंडनगर और ग्राम पंचायत सचिव संदेश वर्मा को लेकर लगभग दोपहर 1:30 बजे पहुंचे पांच बिन्दुओं पर किसी तरह जांच हो पाई और समय न होने कारण चार बिन्दुओं पर जांच पूरी कर पाना सम्भव नहीं था। ग्राम प्रधान को पुर्व से जांच के प्रकरन में जानकारी प्राप्त रही जिससे प्रधान अपने सहयोगियों को लेकर जांच में उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर/योगेश यादव प्रिंस कौशल नामक परिचालक ने बस स्टेशन परिसर में फांसी लगाने का किया प्रयास !परिसर में मौजूद सहयोगी साथियों ने उसे किसी तरह बचाया ।आनन फानन में उच्चाधिकारी पहुंचे ।पता चला है कि बीते दो महीने से उसे वेतन नहीं मिला था ।
यूपी सुल्तानपुर,अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। इस पावन अवसर पर होने वाली खुशी अब कुशनगरी में दिखने लगी है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जनजागरूकता के लिए आयोजित अक्षत कलश यात्रा में यह उत्साह नजर आया। शहर से बड़ी संख्या में लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया। यात्रा तिकोनिया पार्क से चलकर सीताकुंड पर संपन्न हुई। तिकोनिया पार्क से महिलाएं अक्षत से भरे कलश सिर पर रख कर यात्रा के लिए रवाना हुई। यह यात्रा डाकखाना चौराहा,शाहगंज,चौक, सब्जीमंडी,मेडिकल कॉलेज,बस स्टेशन, गोलाघाट,दीवानी चौराहा,पर्यावरण पार्क होते हुए सीताकुंड पहुंची।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में गोरखपुर से लखनऊ को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस बाराबंकी स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य की वजह से रूट डायवर्ट कर दी गई थी। अयोध्या से चलकर सुबह ट्रेन सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां से ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य को लेकर उस रूट की कई ट्रेनों का डायवर्जन किया गया है। इसी कड़ी में गोरखपुर से चलकर लखनऊ को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अयोध्या कैंट से सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देखने को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही।
लखनऊ,भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री श्री धर्मपाल ने कहा है कि यूपी ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में नमो इंपैक्ट दिख रहा है। श्री धर्मपाल ने नमो इंपैक्ट कॉफी टेबल बुक पर चर्चा करते हुए यह बात कही। इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार अतुल सिंघल ने संपादक मंडल के सदस्य श्री विनीत गुप्ता लोहिया के साथ संगठन मंत्री को नमो इंपैक्ट राष्ट्र प्रथम कॉफी टेबल बुक भेंट की।
सुल्तानपुर में पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पांचवें फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के रोजगार परक पाठ्यक्रम यूजीसी डिप्लोमा विभाग द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि प्रसिद्ध नेत्री डॉक्टर सीमा मोदी शामिल हुई।
दरअसल आपको बता दे कि संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है मानव परिवर्तनशील है। जब भी मानव ने वक़्त और व्यवस्था के संदर्भ में विकास का स्तंभ स्थापित किया है तो उसका सीधा असर फैशन की दुनिया में देखने को मिलता है। ये बातें संस्थान के प्राचार्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि यूजीसी डिप्लोमा के फैशन डिजाइनिंग विषय के विद्यार्थियों द्वारा लंबे समय से कलात्मक एवं रचनात्मक परिधानों का सृजन निर्माण किया जाता रहा है।
कभी चूड़ियों से तो कभी दोने पत्तलों से सुसज्जित कपड़ों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इस बार भी विद्यार्थियों के द्वारा कठिन परिश्रम से ओतप्रोत होकर नॉयलान की बोरी मोर के पंख से डिस्पोजल प्लेट आदि से अचंभित करने वाले कपड़ों का निर्माण किया है।
सरपत जैसे पदार्थों से आकर्षणकारी कपड़े, चूड़ी, रिबन स्ट्रिप, गत्ते जैसे पदार्थों से बनी ड्रेस रैंप पर लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
सुलतानपुर- तीन उपनिरीक्षक का हुआ तबादला। उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह प्रभारी चौकी सूरापुर से प्रतापगंज चौकी। अभिषेक सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सूरापुर। अनिल कुमार यादव थाना कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी गभड़िया बनाये गए। देर रात पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने किया स्थानांतरित।
Dec 21 2023, 17:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k