औरंगाबाद पुलिस ने अंर्तराज्यीय एटीएम कटर गिरोह का किया उद्भेदन, सरगना समेत दो को किया गिरफ्तार
औरंगाबाद : औरंगाबाद पुलिस ने अंर्तराज्यीय एटीएम कटर गिरोह का उद्भेदन किया है। फिलहाल पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो को गिरफ्तार किया है। दोनो को पुलिस ने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है।
![]()
पुलिस ने गिरोह के सरगना के पास से एटीएम काटने की घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल की जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की हैं। साथ ही अन्य आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई है।
पूरे गिरोह के उद्भेदन और शेष सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है।
औरंगाबाद के दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कुमार ऋषिराज ने आज गुरूवार को दोपहर यहां प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले दिनों मदनपुर में एटीएम काट कर 4 लाख 47 हजार की लूट और ओबरा तथा औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग एटीएम को काट कर लूट का प्रयास करने की घटना घटी थी। इन घटनाओं के उद्भेदन के लिए विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया था।
विशेष अनुसंधान दल ने तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए घटनाओं को अंजाम देने में प्रयुक्त की जा रही स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरोह के सरगना विवेक कुमार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के श्रीरामपुर थाना के श्रीकृष्णा नगर में छापेमारी कर गिरोह के प्रमुख सदस्य अमरेंद्र कुमार सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
दोनों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से एटीएम कटिंग की घटनाओं को अंजाम देने में प्रयुक्त की जा रही स्विफ्ट डिजायर कार के अलावा दो मोबाइल फोन, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक छोटा एलपीजी गैस सिलेंडर, एक गैस कटर एवं पाईप बरामद किया गया है।
गिरोह के गिरफ्तार सरगना और प्रमुख सदस्य ने पुलिस के समक्ष औरंगाबाद नगर थाना, मदनपुर थाना एवं ओबरा थाना क्षेत्र में एटीएम कटिंग की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों ने अंर्तराज्यीय एटीएम कटर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी अहम जानकारी दी है।
जानकारी के आधार पर पुलिस के विशेष अनुसंधान दल द्वारा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही पुलिस शेष सदस्यों को गिरफ्तार कर पूरे एटीएम कटर गिरोह का उद्भेदन करेगी।
प्रेसवार्ता में ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र







औरंगाबाद : जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र में नबीनगर- बारून मुख्य पथ पर जोगाबांध गांव के पास गुरूवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर द्वारा बाईक में जोरदार टक्कर मार दिए जाने से एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।



Dec 21 2023, 16:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.5k