मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत उपायुक्त ने निष्पादित प्रपत्रों का किया सुपर चेकिंग
हजारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, हजारीबाग नैन्सी सहाय के द्वारा हजारीबाग जिला में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत् निष्पादित प्रपत्रों-6, 7 एवं 8 का सुपरचेकिंग किया गया।
इस क्रम में इनके द्वारा 25-हजारीबाग विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-190-राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, नूरा, पूर्वी भाग में पहुँचकर संबंधित बी0एल0ओ0 से प्रपत्र-7 के माध्यम से विलोपन हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में जानकारी ली एवं नियम संगत सावधानीपूर्वक नाम विलोपन की कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया।
इस क्रम में 20-बरकट्ठा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ईचाक प्रखण्ड के मतदान केन्द्र संख्या-341-म0वि0 बरियठ नया भवन पू0 भाग तथा मतदान केन्द्र संख्या-334- के0एन0 उच्च विद्यालय, ईचाक, पश्चिम भाग में पहुँचकर प्रपत्र-8 के माध्यम से सुधार एवं प्रपत्र-6 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम निबंधन हेतु निष्पादित प्रपत्रों का सुपरचेकिंग किया गया एवं संबंधित बी0एल0ओ0 सुपरवाईजर को शेष छूटे हुए मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु प्रपत्र-6 भरने का निदेश दिया गया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी माँ देव प्रिया एवं जिला निर्वाचन शाखा के कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
Dec 21 2023, 14:02