कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के बीच शहर के अस्पतालों में इससे निपटने की तैयारियां तेज, अस्पताल मे भर्ती होने के लिए कोविड जांच अनिवार्य
डेस्क : कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के बीच शहर के अस्पतालों में इससे निपटने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में गुरुवार से भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज की पहले अनिवार्य रूप से कोरोना जांच की जाएगी। संस्थान के उप निदेशक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि अनिवार्य कोरोना जांच का आदेश बुधवार को निकालने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है।
डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि कोरोना संक्रमितों को यहां प्रॉटोकाल के अनुरूप इलाज होगा। कोरोना के दो चरणों में अस्पताल कोरोना संक्रमितों के इलाज करने में बिल्कुल सक्षम है। दो केएलडी के दो ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल परिसर में कार्यरत हैं। जरूरत पड़ने पर अस्पताल आसपास के अस्पतालों को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए भी तैयार हैं। आवश्यकता के अनुरूप यहां कारोना जांच की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान में ऑक्सीजन के दो प्लांट हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों से निपटने की पूरी तैयारी है।
वहीं आईजीआईएमएस के अलावा पीएमसीएच और एनएमसीएच में भी संक्रमित मरीजों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। बीते दो चरणों के कोरोना संक्रमण से शहर के तमाम बड़े अस्पतालों ने सीख लेते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति को सुचारू रखने को लेकर तैयारियां की है। पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में तो कोरोना के दूसरी लहर के बाद ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाया गया था। जो अब ऑक्सीजन का उत्पादन करने में सक्षम हैं। इनका संचालन प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा है। इसी तरह बेड और दवाओं की भी अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था है। शहर के तीन बड़े अस्पताल कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं।
पीएमसीएच में 25 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था
पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(पीएमसीएच) में कोरोना को लेकर तैयारियां पूरी है। अस्पताल में पहले से ही कोरोना वार्ड बनाया हुआ है। जिसमें करोना संक्रमित मरीजों के लिए 10 बेड रखा गया है। जबकि जरूरत होने पर तत्काल अतिरिक्त 25 बेड तक संक्रमित मरीजों के लिए बढ़ाया जा सकता है। कोरोना वार्ड के आपातकालीन बेड पर पाइपलाइन द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति है। पीएमसीएच में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी उपलब्ध है। अस्पताल परिसर में दो केएलडी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत है।
अस्पताल से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पताल में ऑक्सीजन कोई बड़ी चुनौती नहीं है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह तैयार है। अस्पताल में कोरोना जांच की सुविधा भी है। यहां जितने मरीज पहुंचेंगे उनकी जांच होगी। इसकी पूरी तैयारी है।
Dec 20 2023, 10:25