पटना में हुए वृद्ध महिला हत्याकांड मामले में नाबालिग पोता गिरफ्तार, दो अन्य की पुलिस कर रही तलाश
डेस्क : राजधानी पटना के बुद्धा कालोनी के दुजरा इलाके में सोमवार की देर रात हुई स्वतंत्रता सेनानी की विधवा ललिता देवी (80) की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतिका के सौतेले नाबालिग पोते को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अन्य नाबालिग की तलाश जारी है। देर रात तक सौतेले पोते से पूछताछ जारी थी। मृतिका की नौकरानी बेबी देवी जब मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे उनके घर गई और दरवाजा नहीं खुला तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।
वृद्धा के शरीर से सोने का चेन और कान की बाली गायब मिली है। पुलिस लूट, पारिवारिक कलह समेत अन्य पहलुओं पर इस घटना की छानबीन कर रही है। ललिता के पति व स्वतंत्रता सेनानी अयोध्या भगत का 1989 में स्वर्गवास हो गया था। पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने ललिता से शादी की थी। ललिता के इकलौते बेटे रिटायर्ड सेल्स टैक्स कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। फिलहाल वे परिवार के साथ रांची में रहते हैं।
पीछे के रास्ते से घर में घुसे तीन कातिल
अब तक की तफ्तीश में यह पता चला है कि तीन कातिल पीछे के रास्ते से वृद्धा के घर में घुसे थे। घर के पिछले दरवाजे की छिटकनी टूटी हुई मिली है। आशंका है कि तकिया या रजाई से गला दबाकर वृद्धा की हत्या कर दी गई।
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया है। प्रथम दृष्टया हुई जांच में मृतिका के सौतेले पोते की भूमिका सामने आई है। वह नाबालिग है। उसे गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के कारणों के बाबत नाबालिग से जानकारी ली जा रही है। उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
Dec 20 2023, 09:52