बिहार में वायु प्रदूषण बढ़ने का सिलसिला जारी, राजधानी पटना समेत 8 शहरों की हवा बेहद खराब
डेस्क : प्रदेश में वायु प्रदूषण बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को राज्य का सबसे अधिक प्रदूषित शहर कटिहार रहा। इस शहर का वायु गुणवता सूचकांक 392 रहा जो राज्य के सभी शहरों से अधिक है। पटना में भी वायु प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में है।
पटना शहर में गांधी मैदान इलाके की स्थिति सबसे खराब है। राज्य में सबसे अधिक खराब स्थिति गांधी मैदान इलाके की है यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 रहा जो खतरनाक श्रेणी में आता है। वहीं समनपुरा का 370, दानापुर का 352, राजवंशी नगर का 310, पटना सिटी का 258 तथा तारामंडल क्षेत्र का 192 वायु प्रदूषण सूचकांक रहा।
अधिकारियों का कहना है कि हवा में धूलकण की मात्रा अधिक होने के कारण प्रदूषण का स्तर अधिक होते जा रहा है। गांधी मैदान में इन दिनों लोगों की भीड़ अधिक हो रही है। इस इलाके में ऑटो की संख्या भी पहले की तुलना में अधिक हो गई है। गंगा किनारे से भी धूलकण हवा में उड़ रहे हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में सरकारी और गैर सरकारी संस्थान या भवन का हो रहे निर्माण कार्य के कारण प्रदूषण का स्तर काफी अधिक है। हालांकि सड़कों और पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन इससे अधिक फायदा नहीं हो रहा है।
आठ शहरों की हवा बेहद खराब
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अनुसार कटिहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 392, पटना का 316, आरा का 317, अररिया का 355, भागलपुर का 340, छपरा का 323 और सहरसा का 353 रहा। वहीं राजगीर का 285, गया 275, हाजीपुर 264, किशनगंज 253 मुजफ्फरपुर शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 243 रहा।
Dec 20 2023, 09:22