बिहार के छह नक्सली सहित 31 कुख्यात पर 3 लाख तक इनाम, एसटीएफ ने सभी अपराधियों की विस्तृत सूची जारी की
डेस्क : एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) ने राज्य के 31 कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों की विस्तृत सूची जारी की है। इनकधी गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि की भी घोषणा की है। इनमें 15 अपराधियों पर 3 लाख रुपये, 12 पर 2 लाख और 4 पर 1 लाख रुपये तय किया गया है।
सबसे ज्यादा 8 अपराधी वैशाली जिला के हैं। जबकि बेगूसराय के 6 और औरंगाबाद के अपराधी शामिल हैं। इस फेहरिस्त में 6 कुख्यात नक्सली शामिल हैं। इसके अलावा एक अपहृत का भी नाम शामिल हैं, जिनकी जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इनका नाम विनायक कुमार है। इन्हें वैशाली जिला के नगर थाना क्षेत्र के बुद्धा कॉलोनी अदलवाड़ी मोहल्ला के वार्ड नं-3 से अगवा किया गया था। इनका कोई सुराग पुलिस को अब तक नहीं मिला है।
एसटीएफ के एडीजी सुशील खोपड़े ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है। उनके अनुसार, इन अपराधियों की सूचना या इससे जुड़ी कोई अहम जानकारी देने वालों को यह इनाम दिया जाएगा।
इन जानकारियों के आधार पर इन अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके। घोषित इन पुरस्कारों की वैधता अवधि दो वर्ष की होगी। यह इनाम किसी आम व्यक्ति के साथ ही किसी पुलिस कर्मी को भी दिया जा सकता है। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद ये अपराधी लगातार फरार चल रहे हैं।
इनपर है 3 लाख इनाम
वैशाली का राज विवेक उर्फ विवेक उर्फ फिरंगी, राकेश कुमार उर्फ छोटु, दिल्ली कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ दिलीप कुशवाहा, रवि सहनी, आलोक सिंह उर्फ आलोक कुमार, विकास महतो उर्फ जॉन राईट, राजू पटेल उर्फ राजू सिंह एवं इंद्रसेन कुमार। बेगूसराय का नगीना महतो उर्फ नागो महतो, सुधीर सिंह उर्फ लंबुआ, शशि ठाकुर, नितीश कुमार, महेश महतो एवं गंगा महतो। मधेपुरा का जनेश्वर यादव, प्रमोद यादव, गोपालगंज का मनीष कुशवाहा, नवादा का छोटू यादव उर्फ विनय यादव, शिवहर का विशाल झा उर्फ राजा, भोजपुर का दीपक पांडेय एवं सलीम मियां उर्फ मुन्ना, सीवान का गोलू सिंह, गया का बैजनाथ मांझी शामिल है।
Dec 19 2023, 13:37