दारोगा बहाली की पीटी परीक्षा आज, पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी निगरानी
डेस्क : आज रविवार को राज्य में दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में 6 लाख 60 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। हर पाली दो घंटे की होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे और दूसरी पाली की दोपहर 230 बजे से शुरू होगी।
1275 पदों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए राज्यभर में 613 केंद्र बने हैं। निगरानी के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद ली जा रही है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीपीएससी) के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में दावा किया कि प्रश्नपत्र लीक होने की कोई गुंजाइश नहीं है। परीक्षा केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए 16 हजार 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी निगरानी
परीक्षा को कदाचार मुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग किया जायेगा। एआई की मदद से पता चल जाएगा कि नाम-पता या पहचान बदलकर कोई ऐसा अभ्यर्थी तो फिर से परीक्षा नहीं दे रहा है, जिसे पिछली परीक्षा में किसी तरह का कदाचार करते पकड़ जा चुका था। ऐसे अभ्यर्थियों को तीन साल के लिए आयोग की तरफ से आयोजित सभी परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर दिया जाता है। एआई से दोबारा परीक्षा देने वालों को पकड़ा जाएगा।
Dec 17 2023, 09:45