डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, मेडल लाओ और नौकरी पाओ
डेस्क : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार के वैसे खिलाड़ी जो प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धाओं में मेडल जीतकर लाएंगे उन्हें बिहार सरकार नौकरी देगी।
आज एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार की नई स्पोर्ट्स पालिसी है जिसमें मेडल लाने वाली खिलाड़ी को सीधे बिहार सरकार में नौकरी मिलेगी।
तेजस्वी ने कहा कि नई स्पोर्ट्स पालिसी के तहत बिहार में 81 लोगों को सरकार सरकारी नौकरी में खेल के ज़रिए अधिकारी बना रही है।
दरअसल, बिहार सरकार वैसे खिलाड़ी जो राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतिस्पर्धाओं में मेडल जीतते हैं उन्हें सीधी नौकरी देती है। इसके लिए अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने के आधार पर उन्हें विभिन्न श्रेणियों में नौकरी मिलती है। इसी को लेकर अब तेजस्वी यादव ने मेडल लाओ नौकरी पाओ का ऐलान किया है। इससे बिहार में खेलों के बेहतर विकास और खिलाडियों में बेहतर प्रतिस्पर्धा उन्नत हो सकती है।
Dec 17 2023, 09:45