शाही शादी की तर्ज़ पर हुआ समारोह का आयोजन, पक्ष और आधुनिक संस्कृति के बीच अग्नि को साक्षी मानकर 25 जोड़ों ने लिया सात फेरे
हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को एक अनोखी परंपरा की शुरुआत की और अपने दो जुड़वे भाई प्रशांत जायसवाल और निशांत जायसवाल के शादी के 25 वें सालगिरह के अवसर पर क्षेत्र के निर्धन परिवार की 25 बहन- बेटियों का अविस्मरणीय, अभूतपूर्व व ऐतिहासिक सामूहिक विवाह कराकर न सिर्फ़ इतिहास रचा बल्कि अपने इस नेक सोच और प्रेरक कार्य के बदौलत सबके चहेते बन गए।
शादी में शामिल 50 परिवार के हज़ारों लोगों की दुवाएं और समारोह में शामिल हजारों लोगों के बीच उनकी एक अलग पहचान बन गई। इस भव्य सामुहिक विवाह समारोह का स्थल डीपीएस प्रांगण में शाही शादी के तर्ज़ पर इसे संपन्न कराया गया और विधायक मनीष जायसवाल के साथ उनका पूरा परिवार जुटा रहा।
गुरुवार को शादी समारोह से पूर्व सभी दूल्हा- दुल्हन का वेडिंग मेकअप कराया गया तत्पश्चात विधायक मनीष जायसवाल द्वारा भेंट किए गए सूट में दुल्हा और लहंगा के साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी में सजी दुल्हन एक साथ समारोह स्थल में ग्रैंड इंट्री की। उनके एंट्री का दृश्य बेहद मनोरम था जहां नृत्यांगनाएं नृत्य करते हुए म्यूजिक के साथ उनके बड़े ही अनोखे अंदाज में मंडप तक लेकर पहुंची।
सभी जोड़ों के लिए अलग- अलग 25 आकर्षक और फूलों से सजे मंडप का निर्माण किया गया था जिसमें मंडप संख्या और जोड़ों के नाम के साथ उनके माता- पिता का भी नाम अंकित था। मंडप को शादी के अनुरूप सजाया गया था और सभी मंडपों में अलग- अलग पंडित सहित शादी पूजन की पूरी व्यवस्था की गई थी। मंडप में दुल्हा- दुल्हन के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई थी। आयोजन स्थल डीपीएस प्रांगण में मंडपों के बाहर एक घेरा किया गया था जिसके बाहर से यहां आने वाले बाराती- शराती और अतिथि इस नयनाभिराम दृश्य को बखूबी निहार रहें थे और इस सुखद पल का साक्षी बन रहें थे।
जोड़ों के परिजन और हजारों लोग इस ऐतिहासिक और भव्य शादी का गवाह बनें। शादी के उपरांत सभी ने सामूहिक रूप से लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठाया ।
सिया जी बनी दुल्हन, दुल्हा बनें हैं श्री राम
25 मंडपों के बीच सिया जी बनी दुल्हन और दूल्हा बने हैं श्री राम...के घर वाले साथ रहें। इनकी दीदार को यहां पहुंचे लोग आतुर दिखें। दूल्हा- दुल्हन के चेहरे पर भी खुशी की अनुभूति दिखी। दिखे भी कैसे नहीं उनके जिंदगी का अरमान जो पूरा हो रहा है। सभी अंतर्मन से गदगद होकर इस अनोखी और शाही अंदाज में उनके शादी के सूत्रधार बने परोपकारी हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को धन्यवाद कह रहें थे। जोड़ों के परिजन भी खुशी से भूले नहीं समां रहें थे। मंडपों के समीप विधायक मनीष जायसवाल की ओर से भेंट किए जाने वाले कई उपहार भी रखें हुए थे ।
भाजपा के संगठन महामंत्री, आधा दर्जन विधायक सहित कई गणमान्य हुए शामिल, जोड़ों को दिया आशिर्वाद, विधायक मनीष जायसवाल के इस प्रयास को बताया प्रेरक
शादी समारोह स्थल में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, कांके विधायक समरी लाल, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, कोडरमा विधायक नीरा यादव और देवघर विधायक नारायन दास सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए और नवविवाहिता सभी 25 जोड़ों को आशीर्वाद दिया ।
मौके पर भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने विधायक मनीष जायसवाल के इस पहल को समाज के प्रेरक बताया। उन्होंने कहा की जायसवाल परिवार हमेशा से लोगों के सुख दुःख में सहभागी बना है और विधायक मनीष जायसवाल गरीबों के रहनुमा बनाकर क्षेत्र में जनता के बीच जननेता के रूप में लोकप्रिय है। शायद ऐसी ही सोच है जो विधायक मनीष जायसवाल को अन्य नेताओं से अलग बनाती है। विधायक बिरंची नारायण सहित अन्य विधायकों ने भी एक साथ 25 बेटियों के परिवार को बसाने और उनके रोज़गार की व्यवस्था कराने के लिए विधायक मनीष जायसवाल को बधाई दिया और उनके इस प्रयास को अति सराहनीय बताया ।
राघव पंडित और उनके 40 सदस्यीय टीम ने कराया म्यूजिकल फेरा, लोगों को उनका अंदाज खूब भाया
सामूहिक विवाह समारोह में प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे कोलकाता के यूनिक म्यूजिकल फेरे के लिए विश्व विख्यात राघवेंद्र कुमार गौतम और राघव पंडित। राघव पंडित और उनके 40 पंडितों की टीम ने वैवाहिक मंगल चरण के साथ गीत- संगीत के माध्यम से घटों तक माहौल को भक्तिमय बनाए रखा और संपूर्ण पारंपरिक रीति- रिवाजों के साथ शादी संपन्न कराया ।
बीएसएफ के 18 सदस्यीय ब्रास बैण्ड की खूब गूंजी धुन, सामूहिक नृत्य में दिखा लघु भारत की झलक
इस सामूहिक विवाह में विवाह स्थल पर सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप से पहुंचे 40 जवानों की ब्रास बैंड की धुन जब बजी तो कर्णप्रीय धुन सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। देशभक्ति तरानों के साथ विदाई गीत की धुन पर विधायक मनीष जायसवाल सहित उपस्थित हजारों लोगों की आंखें नम हो गई। वहीं कोलकाता से पहुंचे 30 सदस्यीय कलाकारों के जत्थे ने सामूहिक नृत्य से समां बांध लिया। सामूहिक नृत्य के दौरान उनके परिधान और नृत्य कला में लघु भारत की झलक दिखी ।
विधायक मनीष जायसवाल और उनके परिवार जनों ने जोड़ों को सौंपा कई भेंट, गुलदस्ता और गणेश की प्रतिमा भेंटकर दिया नई जिंदगी शुरुआत का बधाई
शादी के पश्चात विधायक मनीष जायसवाल की ओर से सभी 25 जोड़ों को गृहस्थ बसाने हेतु कई सामग्री भेंट किया गया। जिसमें टोटो/बाइक/एफडी, टीवी, फ्रिज, अलमारी, कम्बल, दो अटैची, ट्राली, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, बाल्टी सेट, बर्तन सेट, बर्तन स्टैंड, सब्जी स्टैंड, 5 पीस साड़ी और 5 पीस सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट, शू, श्रृंगार बॉक्स, 10 पीस शर्ट और पेंट, दो चादर, केसरोल, फल पैकेट और मिठाई पैकेट सहित अन्य सामग्री शामिल है। शादी के उपरांत सभी जोड़ों का पुष्पवर्षा के साथ पुष्पगुच्छ और भगवान गणेश की प्रतिमा भेंटकर विधायक मनीष जायसवाल और उनके परिवाजनों ने नई जिंदगी शुरूआत करने हेतु ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दिया ।
जब हुआ 25 बेटियों का कन्यादान, तो खुशी से भर गई विधायक मनीष जायसवाल की आंखें
जब 25 बेटियों का कन्यादान हुआ तो विधायक मनीष जायसवाल की आंखें भी खुशी से भर गई। वे अपने आंखों के आंसू को दबाकर खुशी के इस पल को 25 जोड़े और उनके परिवारजनों के साथ बिताने में व्यस्त दिखे। जोड़ों के शादी से लेकर उनके बारातियों और शरातियों के भोजन के इंतजाम से लेकर अतिथियों के स्वागत में पूरे परिवार के साथ विधायक निरंतर जुटे रहें ।
पिता थे बीमार, फिर भी नेक कार्य के लिए नहीं मानी हार, लोगों की दुवाओं का दिखा असर, सामुहिक विवाह में शामिल हुए पूर्व जिप अध्यक्ष
सामूहिक विवाह समारोह के ठीक पूर्व हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पिता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल की तबीयत अचानक नौशाद हो गई। विधायक मनीष जायसवाल एक तरफ अस्पताल में अपने पिता का इलाज कर रहे थे तो दूसरी और नेकी में जुटे रहते हुए इस शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। 25 जोड़े यानी 50 परिवार के साथ विधायक मनीष जायसवाल और उनके परिवार के शुभचिंतकों का दुआओं का असर हुआ कि न सिर्फ उनके पिता इस शादी समारोह से पूर्व अपने घर आ गए बल्कि इस शादी में व्हील चेयर में बैठकर परिवारजनों का हौसला बढ़ाते हुए जोड़ों को आशीर्वाद देने आयोजन स्थल पहुंचे और घंटों जमें रहें ।
पहली बार की है शुरूआत, कोशिश होगी जारी रहें साल- दर- साल यह सौगात- मनीष जायसवाल
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि उन्होंने अपने दो जुड़वा भाई प्रशांत जायसवाल और निशांत जयसवाल के 25 वे शादी सालगिरह को याद बनाने के लिए इस कार्यक्रम को सौगात के रूप में आयोजित किया। उन्होंने कहा की यह शुरूआत है और कोशिश होगा की यह आयोजन आगे भी कर सकें।
विधायक मनीष जायसवाल ने सामूहिक विवाह के इस समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया और धन्यवाद दिया साथ ही कहां की 25 जोड़ो के जिंदगी की एक नई शुरुआत करने में हम सहभागी बन सके इसके लिए हम खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं। उन्होंने ऐसे पुनीत कार्यों के लिए समाज के अन्य सक्षम लोगों को भी आगे आने की अपील की ।
Dec 15 2023, 21:32