मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम परिसर एवं सीताकुंड का लिया जायजा, मंदिर के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का दिया निर्देश*
डेस्क : सीतामढ़ी जिले में स्थित पुनौराधाम मंदिर में सीता वाटिका और लव-कुश वाटिका का निर्माण होगा। दरअसल बीते बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी पहुंचे। जहां उन्होंने पुनौराधाम मंदिर (मां जानकी जन्मभूमि) परिसर के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
वहीं सीएम ने सीताकुंड एवं पुनौराधाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रबंधन द्वारा सीएम को पाग एवं अंग वस्त्रत्त् भेंट कर अभिनंदन किया गया। स्थानीय नेताओं ने भी मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्रत्त् भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके पहले पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मंदिर परिसर में कराए जाने वाले विकास कार्यों के संबंध में सीएम को विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम परिसर एवं सीताकुंड का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम मंदिर के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि मंदिर प्रांगण में स्थित सीताकुंड को ठीक ढंग से विकसित करें। उसका सौंदर्यीकरण बेहतर तरीके से कराएं। विकास कार्य पूर्ण होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। यहां आकर उन्हें प्रसन्नता की अनुभूति होगी।
Dec 14 2023, 17:51