सुल्तानपुर जिला जेल में बंदियों से सोने,लेटने, बैठने,नहाने धोने,शौचालय प्रयोग तक में वसूली*
सुल्तानपुर जेल में बंदियों से सोने,लेटने, बैठने,नहाने धोने,शौचालय प्रयोग तक में वसूली! आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जिला जेल सुल्तानपुर में दो बंदियों करिया उर्फ विजय पासी और मनोज रैदास की हत्या तथा वाराणसी जेल में लैंगिक उत्पीड़न के आरोपी जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर पूर्व में भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में बचाव किए जाने पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा है कि सीजेएम सुलतानपुर की मजिस्ट्रियल जांच में बंदियों को किसी नशीले पदार्थ के प्रभाव में जबरदस्ती फांसी पर लटकाए जाने की बात सामने आने के बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। इसके बाद वाराणसी ट्रांसफर होने पर दो महिला डिप्टी जेलरों द्वारा लगाए गए लैंगिक उत्पीड़न के आरोपों में भी लीपापोती की जा रही है।
पूर्व में उन्हें जेल अधीक्षक मुरादाबाद की तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के संबंध में 1 नवंबर 2021 को शासन द्वारा आरोपपत्र प्रेषित किया गया था. इन आरोपों में बंदियों को अनावश्यक रूप से दंडित कर उनसे धन की वसूली किए जाने, जेल में तैनाती में पैसे लिए जाने, नियम विरुद्ध तरीके से बैरक आवंटित किए जाने, मुलाकात के लिए अवैध पैसे लिए जाने, बंदियों को सोने, लेटने, बैठने, नहाने धोने, शौचालय के प्रयोग तक के लिए अवैध धन की वसूली किए जाने आदि के आरोप लगाए गए थे।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इन आरोपों के संबंध में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जो उमेश सिंह को उच्च स्तर पर प्रश्रय को प्रमाणित करता है. अतः उन्होंने इस स्थिति को समाप्त कर अविलंब इन सभी मामले में नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।
संलग्न--- शासन के आरोप पत्र की प्रति (आरोप संख्या 3 और 4 विशेष महत्व के हैं) डॉ नूतन ठाकुर प्रवक्ता आजाद अधिकार सेना 9415534525
![]()

सुल्तानपुर जेल में बंदियों से सोने,लेटने, बैठने,नहाने धोने,शौचालय प्रयोग तक में वसूली! आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जिला जेल सुल्तानपुर में दो बंदियों करिया उर्फ विजय पासी और मनोज रैदास की हत्या तथा वाराणसी जेल में लैंगिक उत्पीड़न के आरोपी जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर पूर्व में भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में बचाव किए जाने पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा है कि सीजेएम सुलतानपुर की मजिस्ट्रियल जांच में बंदियों को किसी नशीले पदार्थ के प्रभाव में जबरदस्ती फांसी पर लटकाए जाने की बात सामने आने के बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। इसके बाद वाराणसी ट्रांसफर होने पर दो महिला डिप्टी जेलरों द्वारा लगाए गए लैंगिक उत्पीड़न के आरोपों में भी लीपापोती की जा रही है।
पूर्व में उन्हें जेल अधीक्षक मुरादाबाद की तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के संबंध में 1 नवंबर 2021 को शासन द्वारा आरोपपत्र प्रेषित किया गया था. इन आरोपों में बंदियों को अनावश्यक रूप से दंडित कर उनसे धन की वसूली किए जाने, जेल में तैनाती में पैसे लिए जाने, नियम विरुद्ध तरीके से बैरक आवंटित किए जाने, मुलाकात के लिए अवैध पैसे लिए जाने, बंदियों को सोने, लेटने, बैठने, नहाने धोने, शौचालय के प्रयोग तक के लिए अवैध धन की वसूली किए जाने आदि के आरोप लगाए गए थे।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इन आरोपों के संबंध में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जो उमेश सिंह को उच्च स्तर पर प्रश्रय को प्रमाणित करता है. अतः उन्होंने इस स्थिति को समाप्त कर अविलंब इन सभी मामले में नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।
संलग्न--- शासन के आरोप पत्र की प्रति (आरोप संख्या 3 और 4 विशेष महत्व के हैं) डॉ नूतन ठाकुर प्रवक्ता आजाद अधिकार सेना 9415534525

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के संदीप व जितेंद्र के परिवार में पहले से ही खेतीबारी को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। जितेंद्र घर का जिम्मेदार और बड़ा पुत्र था। खेतीबारी से लेकर मवेशियों की देखरेख की जिम्मेदारी उसी के कंधे पर थी। लाचार पिता हृदयलाल बाएं हाथ से दिव्यांग हैं। उनको पिटता देख वह बर्दाश्त नहीं कर सका और वह पिता को बचाने में उसने अपनी जान गंवा दी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
इस घटना के बाद हत्यारोपी के परिजन घर छोड़ कर सब फरार है। जबकि दोनों जितेंद्र यादव व आरोपी संदीप वर्मा का घर आमने- सामने हैं। दोनों पड़ोसी हैं। घटना के बाद संदीप के पक्ष के तीन लोगो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि परिवार के अन्य लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। उसके घर में ताला बंद है। हत्यारोपी सोनबरसा स्थित ननिहाल में रहता है। उसका मूल घर पखरौली में है।
सुल्तानपुर यूपी महाकाल एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रही महिला का बैग चोरी करने वाले कोच अटेंडेंट को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से मोबाइल फोन व नकदी बरामद की है।
जीआरपी श्री पांडेय ने बताया कि गाड़ी संख्या 20414 महाकाल एक्सप्रेस के एसी कोच से यात्रा के दौरान तीन महीने पहले सिविल लाइन की गिरीश कुमारी जायसवाल का बैग चोरी हो गया था। जबकि उसके खिलाफ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करावाया गया था। जीआरपी पुलिस ने आरोपी को प्लेटफार्म नम्बर एक से गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से मोबाइल फोन व नकदी भी बरामद की। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
सुल्तानपुर यूपी चिकित्सकों के संकट से जूझ रहे मेडिकल कॉलेज में अब 22 नए चिकित्सकों की तैनाती तो हो गई है,लेकिन ज्यादातर चिकित्सकों ने अभी तक जॉइन नहीं किया है। इससे फिलहाल शासन की इस पहल का लाभ किसी भी मरीजों को नहीं मिल रहा है। इससे लगता है कि अभी भी मेडिकल कालेज पर काले बादल मंडरा रहे है।
आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी : तारा सिंह सुलतानपुर,13 दिसम्बर। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमक विद्यालय विवेकानंद नगर की कक्षा छह की छात्रा आराध्या मिश्रा, कथा कथन और गणित प्रदर्श में यज्ञानशी पांडेय ने विद्या भारती की अखिल भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है। विद्यालय ने चौथी बार कथा कथन में राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान पाकर गोल्ड मेडल जीता हैं। विद्यालय के वंदना सभा में बुधवार को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आर्य कन्या इंटर कालेज अयोध्या की प्रधानाचार्या श्रीमती तारा सिंह, प्रबंधक डॉ पवन कुमार सिंह व प्रधानाचार्य श्री राकेश मणि त्रिपाठी ने छात्राओं को उनके माता-पिता के साथ सम्मनित किया। साथ ही इनकी तैयारी में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आचार्य वेद प्रकाश शर्मा व श्रीमती शशि द्विवेदी को भी सम्मामित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या तारा सिंह ने कहाकि आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। जिस तरह से बालिकाएं अपने आत्मबल से बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर रही हैं। जल्द ही भारत अपनी खोई प्रतिष्ठा प्राप्त कर लेगा। माता -पिता की वंदना और आज्ञापालन आपको बहुत प्रगति देगा। माता ही आपकी निर्माता हैं। जिस दिन माता पिता गुरु के आज्ञा और सम्मान करना सीख जायेगे, आप निश्चित रूप से सफल होंगे। उन्होंने कहाकि वीर सावरकर को कितनी यातनाएं झेलनी पड़ी। समय ने उन्हें भुला दिया था किंतु फिर उनके बलिदान को याद करने का दिन आ गया हैं। हम गांधी की अहिंसा की बदौलत ही नही मिला। न जाने कितनी माताओं ने अपने लाल, बहनों ने भाई और महिलाओं ने अपने सुहाग बलिदान किया है। हमारी संस्कृति और सभ्यता हमारी पहचान हैं। हम उधार की संस्कृति में जी रहे हैं इसे छोड़ना होगा। तभी हमारी पहचान बनेगी। हमें अपनी विरासत सजोना होगा। तभी आप अपने परिवार समाज और राष्ट्र को सम्मान दे सकेंगें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य राज नारायण शर्मा ने किया
*सांसद ने टेढुई से गोलाघाट तक 67•39 करोड़ की सड़क की दी सौगात*
सुल्तानपुर,पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के तीसरे व अन्तिम दिन जिलेवासियों को टेढुई से गोलाघाट तक फोर लेन सड़क की सौगात दी।वही जिला पंचायत परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर 201वर-वधू को आशीर्वाद दिया।सांसद श्रीमती गांधी ने टेढुई तिराहा पर 2•71 किमी• लंबी एवं 67•39 करोड़ की लागत से बनने वाली फोरलेन व सांसद निधि से बनने वाली 43 सड़कों के शिलापट का बटन दबाकर शिलान्यास किया।
यहा पर संबोधित करते हुए सांसद ने कहा सड़के विकास का आईना होती है।उन्होंने कहा हमारा सुल्तानपुर यूपी का सबसे सुन्दर शहर बने लगातार प्रयास कर रही हूं।पर्यावरण प्रेमी सांसद मेनका संजय गांधी ने पीडब्लूडी के इंजिनियर्स को इमली आदि पुराने पेड़ो को बिना काटे फोरलेन सड़क बनाने की हिदायत दी।उन्होंने मंच से सहयोग के लिए एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह व शहर विधायक विनोद सिंह का आभार जताया।
सुल्तानपुर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 201 जोड़ों का विवाह संपन्न हो गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंची सांसद मेनका गांधी,विधायक विनोद सिंह ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। वहीं शासन द्वारा निर्धारित दान दहेज देकर नवदंपत्तियों को विदा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी,विशिष्ट अतिथि सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह,सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक,जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह,जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी,दिनेश सिंह प्रशासनिक अधिकारी,राकेश कुमार यादव, जावेद,हैप्पी और वर वधु परिवार आदि अन्य लोग मौजूद रहे
दरअसल नगर के जिला पंचायत परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल दो सौ एक जोड़े विवाह बंधन में बंधे, जिसमें तीन मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सांसद मेनका गांधी और विधायक विनोद सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। सबसे बड़ी भूमिका जिला समाज कल्याण अधिकारी के समस्त स्टाफ की रही,क्योंकि वह दो दिन पहले से ही इस कार्य को सकुशल संपन्न कराने में रातों दिन एक कर दिया था। इसकी जितनी सराहना की जाय वह कम है,इसलिए सबसे ज्यादा श्रेय जिला समाज कल्याण विभाग का है।
वहीं कार्यक्रम में आलाधिकारियों ने वर वधू को शासन द्वारा निर्धारित दान दहेज देकर विदाई की। वहीं सामूहिक विवाह में पहुंचे जोड़े विवाह बंधन में बंधने के बाद के बाद खुश नजर आए।
सुल्तानपुर,शहर के गोलाघाट से टेढुई के बीच 2.71 किमी सड़क चौड़ीकरण की सांसद मेनका गांधी ने दी जिलेवासियों को सौगात। 67 करोड़ की योजना के शिलापट का बटन दबाकर सांसद ने किया अनावरण।
Dec 14 2023, 15:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
65.8k