संरक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रेलकर्मी को महाप्रबंधक ने किया पुरस्कृत
हाजीपुर: महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने दिनांक 12.12.2023 को पिछले दिनों संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 09 रेलकर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री मनोज सिंह, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद एवं प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रभात कुमार उपस्थित थे ।
संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए धनबाद मंडल के केचकी स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर श्री प्रमोद कुमार, लातेहार में ट्रैक मेन्टेनर-।। के पद पर कार्यरत श्री संतोष कुमार सिंह, बंसीनाला स्टेशन पर तैनात प्वाइंटसमैन श्री संजय प्रसाद, टोरी में तैनात लोको पायलट श्री अनुप टिर्की एवं सहायक लोको पायलट श्री कुन्दन प्रसाद चौरसिया, दानापुर मंडल के डुमरांव स्टेशन पर कार्यरत टीएमजी-।। श्री छठु यादव, समस्तीपुर मंडल के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर श्री अजय कुमार, प्वाइंट्समैन श्री फुलेन्द्र कुमार एवं श्री साधु शरण यादव को महाप्रबंधक द्वारा उनके द्वारा संरक्षा हेतु किये गये निम्नलिखित कार्यों के लिए सम्मानित किया गया -
1. श्री संतोष कुमार सिंह, ट्रैक मेन्टेनर-।।, धनबाद मंडल ने दिनांक 20.10.2023 को ड्यूटी के दौरान रेल पटरी में दरार को देखकर इसकी तत्काल सूचना कंट्रोल को देकर एक बड़ी रेल दुर्घटना को टालने का कार्य किया ।
2. श्री संजय प्रसाद, धनबाद मंडल ने दिनांक 27.10.2023 को ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी के एक वैगन में हॉट एक्सल को देखकर इसकी तत्काल सूचना कंट्रोल को देकर एक बड़ी रेल दुर्घटना को टालने का कार्य किया ।
3. श्री प्रमोद कुमार, स्टेशन मास्टर, केचकी, धनबाद मंडल ने दिनांक 03.11.2023 को अपनी ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी के एक वैगन में लोहे के टुकड़े को लटकता हुआ देखकर इसकी तत्काल सूचना कंट्रोल को देकर एक बड़ी रेल दुर्घटना को टालने का कार्य किया ।
4. श्री अनुप टिर्की लोको पायलट/टोरी एवं श्री कुन्दन प्रसाद चौरसिया/सहायक लोको पायलट/टोरी, धनबाद ने दिनांक 15.11.2023 को ड्यूटी के दौरान ओएचई तार को लटकता हुआ देखकर इसकी तत्काल सूचना कंट्रोल को देकर एक बड़ी रेल दुर्घटना को टालने का कार्य किया ।
5. श्री छठु यादव, टीएमजी-।।, स्टेशन डुमरांव, दानापुर ने दिनांक 03.12.2023 को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पाया कि डुमरावं और वरूणा स्टेशनों के मध्य किमी 647/30-28 के बीच बोल्ट को तोड़कर लगभग 4 इंच गैप हो गया है जिसकी सूचना इन्होंने समपार सं. 68 के द्वारा स्टेशन मास्टर वरूणा को दिया गया और ट्रेन को रोका गया इस तरह इन्होंने एक बड़ी रेल दुर्घटना को टालने का कार्य किया ।
6. दिनांक 05.12.2023 को समस्तीपुर मंडल के गेट सं. 16/टी पर गेटमैन की ड्यूटी के दौरान प्वाइंट्समैन श्री साधु शरण यादव ने गाड़ी सं. 15280 पूरबिया एक्सप्रेस के कोच एस/4 के चक्के में उत्पन्न आग की जानकारी तत्काल सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन मास्टर को दी । इस सूचना पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर श्री अजय कुमार एवं प्वाइंट्समैन श्री फुलेन्द्र कुमार ने अग्निशमन द्वारा आग को बुझाया तथा कोच में आग लगने से बचाया जिससे आग को ट्रेन के अन्य कोचों में फैलने से रोका जा सका और गाड़ी का संरक्षित परिचालन सुनिश्चित किया जा सका ।
विदित हो कि पूर्व मध्य रेल प्रशासन द्वारा संरक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले रेलकर्मियों को भविष्य में इसी तरह महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
Dec 13 2023, 19:55