महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जन्म दिवस को भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाया गया
हज़ारीबाग: ओएसिस स्कूल हजारीबाग में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जन्म दिवस को भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर स्कूल सभागार में हिंदी, उर्दू, खोरठा, नागपुरी एवम बांग्ला भाषा पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस भाषा उत्सव में स्कूल के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया एवं हिंदी, उर्दू, बांग्ला, खोरठा एवं नागपुरी भाषाओं में गायन वादन के साथ अनूठे नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूह में अपने शानदार प्रस्तुति से सभी को आकर्षित किया जिससे पूरा माहौल उत्साह एवं जोश से भर गया मानो की सभी एक शानदार पर्व उत्सव में डूबे हो।
आज के भाषा उत्सव को संबोधित करते हुए हजारीबाग सीबीएसई के सिटी को ऑर्डिनेटर एवम स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसान उल हक ने कहा कि भारतवर्ष प्राचीन काल से ही विश्व सभ्यता को कला संगीत उच्च विचार एवं एकता और खुशहाली अपनी विभिन्न भाषा विद्याओं से सिंचित करने का कार्य किया है। हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों की क्षेत्रीय भाषाओं की खूबसूरती हमारी विशेष पहचान है अतः हम सभी का परम कर्तव्य है कि हम अपने क्षेत्रीय भाषाओं पर गर्व करें एवं इसके प्रति जागरूक बन समाज में जागृति बनाए रखें जैसा कि हम सभी जानते हैं की भाषा देश के उन्नति और प्रगति की रीढ़ है, एक सफल एवं उन्नत राष्ट्र का निर्माण देश के सभी भाषाओं के संरक्षण और पोषण से संभव है।
अतः हम शिक्षा जगत के सभी शिक्षा प्रेमियों को संकल्प के साथ विद्यार्थियों में देश के विभिन्न भाषाओं के प्रति प्रेम को बढ़ाने की आवश्यकता है। आज के भारतीय भाषा उत्सव में उर्दू के डॉ जफरुल्लाह सादिक, खोरठा में श्री अर्जुन राम एवं डॉ कृष्ण गोप रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर ओएसिस स्कूल के कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि ओएसिस स्कूल सभागार में आज का कार्यक्रम काफी सराहनीय है ऐसे शानदार कार्यक्रम के लिए स्कूल के प्राचार्य उनके टीम की मेहनत सच में सराहनीय है। उन्होंने आज के रिसोर्स पर्सन की ज्ञानवर्धक जानकारी से सभी प्रतिभागियों को काफी लाभ होगा एवं मिल का पत्थर साबित होगा।
स्कूल के अध्यक्ष शब्बीर अहमद ने कहा कि ओएसिस स्कूल हमेशा ही सीबीएसई के दिशा निर्देशों को पूरी तरह अनुसरण करने का कार्य किया है। इससे हम ओएसिस परिवार राष्ट्र की समृद्धि में सहभागी बन अपनी भूमिका सुनिश्चित कर पाते हैं। उन्होंने बतौर सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ अहसानुल हक को उनके सीबीएसई के निर्देशों को अमली जामा पहनाने कि कर्तव्य निष्ठा के लिए धन्यवाद के पात्र हैं। उनके इस कर्तव्य निष्ठा से इस क्षेत्र के शिक्षा जगत समृद्ध हो सकेगा।














Dec 13 2023, 19:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k