जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 -24 का उपायुक्त ने किया शुभारंभ
हजारीबाग:- पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत संचालित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त नैंसी सहाय ने फुटबॉल को किक मारकर किया।
स्थानीय कर्जन ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता की शुभारंभ में उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की तथा सभी खिलाड़ियों को जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इस प्रतियोगिता में सभी प्रखंड के पुरुष एवं महिला वर्ग के विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता दिनांक 12 दिसंबर 2023 से 14 दिसंबर 2023 तक आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तर में विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ी दिनांक 17 दिसंबर 2023 से धनबाद में आयोजित जोनल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे एवं जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में के विजेता खिलाड़ी दिनांक 27 दिसंबर 2023 से रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
आज दिनांक 12 दिसंबर 23 को पुरूष वर्ग में पहला मैच सदर प्रखंड बनाम कटकमदाग प्रखंड के बीच खेला गया,जिसमें पेनल्टी शूटआउट में सदर प्रखंड 8-7 से विजयी रहा, वही दूसरा मैच डाड़ी बनाम बरही प्रखंड के बीच रहा जिसमें बरही प्रखंड के खिलाड़ियों का कागजात पूर्ण नहीं होने के कारण डाडी प्रखंड को वाक ओवर दे दिया गया।
तीसरा मैच बड़कागांव प्रखंड बनाम पदमा प्रखंड के बीच खेला गया जिसमें बड़कागांव प्रखंड 2-1 से विजयी हुई। प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच सदर प्रखंड बनाम दाड़ी प्रखंड के बीच खेला गया जिसमें डाडी प्रखंड 3-0से विजयी होकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।
सभी महिला वर्ग का मैच दिनांक 13 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा एवं सभी फाइनल मैच दिनांक 14 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, शेखर कुमार,अकास दास, शारीरिक शिक्षक प्रतियोगिता के संयोजक कालेश्वर गोप प्रशिक्षक संदीप खलखो, सोनी कुमारी कुंदन कुजूर,संजय तिवारी का मुख्य योगदान रहा।
Dec 13 2023, 18:10