*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में DCC/DLRC की हुई बैठक।*
सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में डीसीसी/डीएलआरसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना, बैंकों में आधार बनने की प्रगति, वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, पीएमईजीपी योजना, ऋण जमानुपात, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया योजना,अटल पेंशन योजना एवं एनआरएलएम योजना की प्रगति सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
उक्त बैठक में पीएम स्वनिधि योजना में पंजाब नेशनल बैंक में 111 स्वीकृत और 138 वितरण हेतु लंबित रहने पर अध्यक्ष महोदय द्वारा गंभीरता से लिया गया। इण्डियन बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, इण्डियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, एक्सिस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किये जाने से इन बैंकों की समीक्षा नही हो सकी और अध्यक्ष महोदय द्वारा पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया।
बड़ौदा यू०पी० बैंक द्वारा पीएमस्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, विकसित भारत सकंल्प यात्रा में सहयोग न किये जाने पर अध्यक्ष महोदय द्वारा गंभीरता से लिया गया। वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 2750 करोड़ का लक्ष्य समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह, पीओ डूडा-संजय सिंह, एलडीओ भारतीय रिज़र्व बैंक-नितिन कुमार, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड-अभिनव द्विवेदी, क्षेत्रीय प्रबंधक बड़ौदा यू०पी० बैंक-महेश कुमार झा अग्रणी जिला प्रबंधक दृ अनुराग संखवार, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक-रोहित बाजपेई, सहित अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।
![]()

सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में डीसीसी/डीएलआरसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना, बैंकों में आधार बनने की प्रगति, वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, पीएमईजीपी योजना, ऋण जमानुपात, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया योजना,अटल पेंशन योजना एवं एनआरएलएम योजना की प्रगति सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
उक्त बैठक में पीएम स्वनिधि योजना में पंजाब नेशनल बैंक में 111 स्वीकृत और 138 वितरण हेतु लंबित रहने पर अध्यक्ष महोदय द्वारा गंभीरता से लिया गया। इण्डियन बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, इण्डियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, एक्सिस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किये जाने से इन बैंकों की समीक्षा नही हो सकी और अध्यक्ष महोदय द्वारा पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया।
बड़ौदा यू०पी० बैंक द्वारा पीएमस्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, विकसित भारत सकंल्प यात्रा में सहयोग न किये जाने पर अध्यक्ष महोदय द्वारा गंभीरता से लिया गया। वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 2750 करोड़ का लक्ष्य समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह, पीओ डूडा-संजय सिंह, एलडीओ भारतीय रिज़र्व बैंक-नितिन कुमार, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड-अभिनव द्विवेदी, क्षेत्रीय प्रबंधक बड़ौदा यू०पी० बैंक-महेश कुमार झा अग्रणी जिला प्रबंधक दृ अनुराग संखवार, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक-रोहित बाजपेई, सहित अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।

*कथा में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष ने आरती उतार किया पूजन*
सुल्तानपुर कारागार में दो बंदियों की मौत का मामला: अंबेडकर उत्थान समिति के बैनर तले परिवार का प्रदर्शन।
दरअसल अमेठी के जामो थाना अंतर्गत लोरिकपुर गांव निवासी विजय पासी और मनोज रैदास की बीते 21 जून को जिला कारागार सुल्तानपुर में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकती हुई लाश मिली थी। जेल प्रशासन ने इसे सुसाइड बताया था। लेकिन 2 दिसंबर को सीजेएम सपना त्रिपाठी की न्यायिक रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद से ये मामला तूल पकड़ गया है।
दो दिन पूर्व आजाद अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जेल प्रशासन को दोषी ठहराते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाया था। उन्होंने एफआईआर नहीं होने पर लखनऊ में प्रदर्शन की बात कही थी। अब आज अंबेडकर उत्थान समिति के बैनर तले दोनों बंदियों के परिवार वाले दर्जनों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे।
प्रदर्शन करते हुए आरोपी जेल प्रशासन पर एफआईआर की मांग किया। दोनों बंदियों के परिवार वालों ने 50-50 लाख मुआवजे की मांग किया है। परिवार द्वारा अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि एक सप्ताह में जेल प्रशासन पर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो कलेक्ट्रेट में अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जाएगा।
सुलतानपुर 12 दिसम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आये हुए जन सामान्य की समस्याओं/ शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में जन सामान्य से प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने जन सामान्य द्वारा प्रेषित किए गए विकास से संबंधित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह सहित जनता दर्शन में आये हुए फरियादीगण उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के अखण्डनगर क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय अखंडनगर में राज्य स्तरीय दंगल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें महिला और पुरुष पहलवानों ने जोर आजमाइश की। फाइनल राउंड में अयोध्या के पहलवान सुदामा व गाजीपुर की पहलवान सीमा ने दमखम दिखाया।
*सांसद ने ADM-E,सीओ ट्रैफिक,PWD व नगर पालिका के अधिकारियों के साथ की बैठक*
सुलतानपुर,पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी शहर को जाम व अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए लगातार सक्रिय व फिक्रमंद है। सांसद श्रीमती गांधी ने दिल्ली से अन्य कार्यक्रम के बाद शास्त्रीनगर आवास पहुंचते ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन,सीओ ट्रैफिक,तहसीलदार,सहित पीडब्लूडी एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक की।
सांसद ने बैठक में शहर में जाम की समस्या पर नाराजगी प्रकट करते हुए दो टूक कहा कि एक सप्ताह के अन्दर मुझे शहर की दो प्रमुख सड़के अमहट से गोलाघाट व पयागीपुर से बस स्टेशन तक जाम व अतिक्रमण मुक्त चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से वेंडिंगजोन को भी एक सप्ताह में व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर शहर को एक सप्ताह में जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कहा है।
सुल्तानपुर यूपी के भाजपा किसान मोर्चा के संयोजन में गनपत सहाय पीजी कॉलेज के खेल मैदान में चल रही दो दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। जीत का खिताब पंत स्टेडियम की टीम को मिला। जिले के पंत स्टेडियम की टीम ने 20-12 के अंतराल से संत गाडगे बाबा एकेडमी की टीम को पराजित किया। विजेता व उप विजेता टीम को आयोजक मंडल की ओर से पुरस्कृत किया गया।
*केवटली पहुंच सांसद ने शिक्षक के परिजनों को दी सांत्वना*
शिक्षक की विधवा संगीता,बेटे दुर्गेश,बेटी श्वेता ने सांसद श्रीमती गांधी से कहा कि मेरे परिवार को सिर्फ न्याय चाहिए।उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि आपको न्याय मिलेगा।इस दौरान सासंद ने बच्चों के शिक्षा के साथ अन्य जानकारियां भी ली। शिक्षक के भाई धर्म प्रकाश दुबे ने सांसद मेनका संजय गांधी से कहा कि उनके भाई को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले दोषी अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिक तो दर्ज कर ली गई है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।श्रीमती गांधी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बात किया था।जिसके लगभग 50 घंटे बाद मृतक शिक्षक के शव का अंतिम संस्कार किया गया था।
*सांसद ने ADM-E,सीओ ट्रैफिक,PWD व नगर पालिका के अधिकारियों के साथ की बैठक*सुलतानपुर,पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी शहर को जाम व अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए लगातार सक्रिय व फिक्रमंद है। सांसद श्रीमती गांधी ने दिल्ली से अन्य कार्यक्रम के बाद शास्त्रीनगर आवास पहुंचते ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन,सीओ ट्रैफिक,तहसीलदार,सहित पीडब्लूडी एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक की।सांसद ने बैठक में शहर में जाम की समस्या पर नाराजगी प्रकट करते हुए दो टूक कहा कि एक सप्ताह के अन्दर मुझे शहर की दो प्रमुख सड़के अमहट से गोलाघाट व पयागीपुर से बस स्टेशन तक जाम व अतिक्रमण मुक्त चाहिए।उन्होंने अधिकारियों से वेंडिंगजोन को भी एक सप्ताह में व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर शहर को एक सप्ताह में जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कहा है।
Dec 13 2023, 10:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
78.1k