नॉकआउट ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने गाजियाबाद एवं देहरादून में लहराया परचम,खिलाड़ियों को युवा समाज सेवी हर्ष अजमेरा ने किया सम्मानित
हजारीबाग: खेल के प्रति हर कोई सजक हो रहा है जिसको लेकर हर खिलाड़ियों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रही है, इसी क्रम मे नॉकआउट ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी पांच दिवसीय सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता गाजियाबाद के गगन पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता मे सम्मिलित हुए, यह कार्यक्रम पांच दिवसीय 22 नवंबर से 26 नवंबर तक चला जिसमें हजारीबाग की बेटी सलोनी नयन शर्मा एवं उदित किशोर ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है।
वहीं दूसरी और तीन दिवसीय 6 वी राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में किया गया जिसमें नॉकआउट ताइक्वांडो अकादमी के तीन खिलाड़ियों प्रतियोगिता में भाग लिए तीनों खिलाड़ियों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। खिलाड़ियों में सुधांशु कुमार, सलोनी नयन शर्मा, उदित किशोर शामिल थे।
खिलाड़ियों के हजारीबाग पहुंचने पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने बुधवार को अपने कार्यालय परिसर में खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
मौके पर हर्ष अजमेरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी खिलाड़ियों पर हजारीबाग को काफी गर्व है, आप सदैव खेल की और ध्यान को आकृष्ट रखें हम सब आपके साथ सदैव खड़े हैं।
साथ ही कहा की खिलाड़ी खेल को लेकर हमेशा सजक रहते हैं हमारी शुभकामनाएं सदैव खिलाड़ियों के साथ है।
इस मौके पर नॉकआउट अकादमी के कोच रोशन कुमार,सुधांशु कुमार, सलोनी नयन शर्मा, उदित किशोर सहित कई लोग मौजूद थे।
Dec 07 2023, 18:54