नवादा :- जिलाधिकारी नवादा ने आज हरिशचंद्र स्टेडियम में आयोजित कृषि यंत्रीकरण मेला सह प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ।
श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा ने आज शहर के मध्य स्थित हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में जिला वार्षिक कृषि यांत्रिकरण मेला सह प्रदर्शनी का फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किए। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी नें कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसकी अर्थ व्यवस्था की रीढ़ कृषि रही है। जनसंख्या बृद्धि के उपरांत भी सभी को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जा रहा है। हरित क्रांति और सघन कृषि यांत्रिकरण से यह संभव हुआ है। किसानों की सुविधा के लिए सरकार 80 प्रतिषत तक अनुदान देकर कृषि संयंत्र उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि कृषि के उत्तरोत्तर विकास के लिए कृषि पदाधिकारी संगोष्ठी करते रहें*।
मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा ने बताया कि मेला में कृषि, उद्यान, मिट्टी जाॅच, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य, कृषि विज्ञान केन्द्र के विभागीय 30 स्टॉल के साथ-साथ विभिन्न कृषि यंत्र के विक्रेताओं के द्वारा यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। विभागीय स्टॉल पर कृषकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया तथा कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल से किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार यंत्रों का भी क्रय किया।
मेला में कृषि विज्ञान केन्द्र, सोखोदेवरा के द्वारा ड्रोन के बारे में किसानों को प्रषिक्षित किया गया। दो दिवसीय कृषि मेला में आत्मा के द्वारा कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को फसल अवशेष प्रबन्धन पर वैज्ञानिकों तकनीकी जानकारी दी गई। मेला में आगन्तुक कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक श्री रविकान्त चैबे एवं अगन्द कुमार ने तकनीकी जानकारी एवं प्रषिक्षित किये।
इस अवसर पर श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री सुधीर तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण श्री दीपक कुमार, सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र, नवादा श्रीमती प्रेमलता कुमारी, उप परियोजना निदेशक,
अभिषेक रंजन, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, नवादा सदर श्री कुन्दन कुमार आर्य, अनुमण्डल कृषि पदा० रजौली डा० अविनाश कुमार, सहायक निदेशक उद्यान, नवादा श्री सुधीर कुमार तिवारी के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य, गव्य, जीविका, अग्रणी बैंक के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जिले के सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, बी०टी०एम० एवं ए०टी०एम उपस्थित रहें। डीपीआरओ नवादा।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Dec 07 2023, 13:03