हज़ारीबाग: 17 दिनों के रोमांच के बाद ओरिया मैदान में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का फाइनल
फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में टीम और बालिका वर्ग में गुरहेत टीम ने जीता टूर्नामेंट का खिताब
हज़ारीबाग : नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का सीजन जारी है। इस सीजन में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग, कटकमसांडी, दारू और बड़कागांव प्रखंड में प्रखंडवार समपन्न होने के बाद हजारीबाग सदर प्रखंड में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का शानदार समापन मंगलवार को ओरिया मैदान में हुआ।
फिलहाल केरेडारी प्रखंड में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच जारी है ।
नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के सदर प्रखंड का फाइनल महा मुकाबला ओरिया मैदान में आयोजित हुआ। फाइनल महा मुकाबला बालिका वर्ग और बालक वर्ग के बीच अलग- अलग आयोजित हुआ। पहले बालिका वर्ग में फाइनल पहुंची गुरहेत बनाम धवैया की टीम दमखम के साथ मैदान में उतरी और दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद टाई ब्रेकर में गुरहेत बालिका टीम ने दो गोल और धवैया की टीम ने एक गोल दागकर धवैया को हराकर गुरहेत बालिका टीम विजेता बनी।
द जिसके बाद पुरूष वर्ग की टीम बिरबिर और ओरिया टीम के बीच फाइनल महा मुकाबले का आगाज हुआ। दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबला होने के बाद दोनों टीमें बराबरी पर रही जिसके टाई ब्रेकर के जरिए मैच का निर्णय हुआ। जिसमें बिरबिर की टीम ने 4 गोल दागा जबकि ओरिया की टीम को 3 गोल किया और इस टूर्नामेंट का खिताब प्लेंटी शूटआउट में एक गोल से जीतकर बिरबिर की टीम ने अपने नाम कर लिया ।
पुरुष वर्ग के विजेता बिरबिर टीम को 35 हज़ार रुपए नगद और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता ओरिया टीम को 25 हज़ार नगद और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट किया गया वहीं महिला वर्ग की विजेता टीम गुरुहेत को 5 हज़ार एक सौ रुपए नगद एवं आकर्षक नमो ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम धवैया को 2 हज़ार रुपए नगद और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त टूर्नामेंट में बेस्ट गोलकीपर ओरिया टीम के कौलेश्वर यादव, गोल्डन बूट ओरिया टीम के निरंजन साहू और मेन ऑफ द मैच बिरबीर टीम के नरेंद्र यादव बनें ।
टूर्नामेंट के फाइनल महामुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पुत्र सह युवा करण जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन कराया। मौके पर करण जायसवाल ने कहा की नमो का रोमांच हजारीबाग के युवाओं में सर चढ़कर बोलता है। यह टूर्नामेंट हजारीबाग का बेहद लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट हैं और विधायक मनीष जायसवाल ने इस टूर्नामेंट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में एक नई जान फूंकने का सकारात्मक कार्य किया है। उन्होंने कहा की खेल से युवाओं का सर्वांगीण विकास और उत्थान संभव है ।
Dec 05 2023, 19:35