/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर समाहरणालय प्रांगण परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हुए शामिल Hazaribagh
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर समाहरणालय प्रांगण परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हुए शामिल


दिव्यांगजनों का एक एक वोट आपकी आवाज़ को बुलंद करेगा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

हजारीबाग: समाहरणालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत दिव्यांगजनो को लोकतंत्र में भागीदारी, शतप्रतिशत मतदाता सूची में शामिल करने सहित आगामी चुनावों में अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट करने की अपील मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने की। 

मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 3 दिसंबर अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार हजारीबाग समाहरणालय भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

 इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय भी मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हर मतदाताओ को मतदान प्रक्रिया से जोड़कर उन्हे मतदान के लिए प्रेरित करना था। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शामिल होते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को समान अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दिव्यांजनों के लिए विशेष ध्यान रखा गया है, साथ ही शत प्रतिशत चुनावी प्रक्रिया में हर नागरिको की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए इस बार दिव्यांगजनों तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओ के लिए विशेष सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें उनके घरों में ही मतदान देने के व्यापक इंतजाम किए जायेंगे। 

उन्होंने कहा ऐसे प्रावधान वोटिंग प्रतिशत में इजाफा होने के साथ साथ शत प्रतिशत चुनावी लोकभागीदारी भी सुनिश्चित होगी। उन्होने कोई कोई मतदाता छूटे नहीं एवं मतदान है सबका अधिकार के तर्ज पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने की नसीहत दी। 

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाता शामिल हुए एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अपनी समस्याओ को भी रखा। मौके पर मौजूद दिव्यांजनो एवं अतिवृद्ध जनों ने चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर आने वाली दिक्कतों से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अवगत कराया। 

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपायुक्त ने उपस्थित सभी वृद्ध एवं दिव्यांगजन को कंबल, मफलर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने आगामी चुनावों में दिव्यांग मतदाताओं को अवश्य मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव आयोग वृद्ध सहित दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए हर मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है।

     इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, एसडीएम विधा भूषण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया व अन्य उपस्थित रहें।

अपने शौर्य व सेवा की बदौलत ध्येय वाक्य जीवन पर्यंत कर्तव्य को चरितार्थ कर रहा है सीमा सुरक्षा बल : अमित शाह

हज़ारीबाग : 16 बटालियन बीएसएफ को 'जनरल चौधरी ट्रॉफी' प्रदान की गई142 बटालियन बीएसएफ को 'वामपंथी उग्रवादी अभियानों के लिए महानिदेशक का बैनर' प्रदान किया गया.

सीमा पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए महाराणा प्रताप ट्रॉफी

प्रबंधन' और 'प्रशिक्षण और खेल गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए अश्विनी कुमार ट्रॉफी' जम्मू फ्रंटियर को प्रदान की गई

सर्वश्रेष्ठ फील्ड जी टीम के लिए महानिदेशक की ट्रॉफी' फील्ड जी टीम कुपवाड़ा को प्रदान की गई.

1 दिसंबर 2023 को सीमा सुरक्षा बल ने 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र और स्कूल मेरु कैंप हज़ारीबाग (झारखंड) में औपचारिक परेड का आयोजन किया। इस अवसर पर सीमा प्रहरियों ने राष्ट्र और इसके आदर्श वाक्य "जीवन पर्यन्त कर्तव्य" के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

झारखंड के हज़ारीबाग में पहली बार उत्साह और उल्लास के समृद्ध पारंपरिक माहौल में बीएसएफ स्थापना दिवस परेड का आयोजन किया गया है।

माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी ली। परेड के दौरान, सीमा सुरक्षा बल की विभिन्न सीमाओं से आयी टुकड़ियों ने सीमा प्रहरियों की वीरता, गाथा और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए मार्च किया।

परेड में महिला प्रहरी टुकड़ी, सजे-धजे अधिकारी और सैनिक, प्रसिद्ध ऊंट टुकड़ी और ऊंट बैंड, घुड़सवार टुकड़ियां, डॉग स्क्वाड और संचार टुकड़ी सहित 12 पैदल टुकड़ियों का मार्च पास्ट शामिल था। टीएसयू, सेनवॉस्टो,5 आईसीटी, एयर विंग और बीआईएएटी की झांकियां प्रदर्शित की गईं।

समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल अपने शौर्य और बलिदान की बदौलत ध्येय वाक्य "जीवन पर्यंत कर्तव्य' को चरितार्थ कर रहा है। बल के जवानों ने-0 डिग्री टेंपरेचर से लेकर 45 डिग्री टेंपरेचर के असामान्य हालात में भी असाधारण वीरता का परिचय देते हुए देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहा है। भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी बीएसएफ के पोस्ट के कारण सुरक्षित है।

पाक बांग्लादेश की दुर्गम सीमा पर प्रहरी की मुस्तैदी से दुश्मनों के नापाक इरादों को नाकाम किया है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की सजकता की वजह से देश की सीमाएं सुरक्षित है। उन्होंने परेड के शानदार प्रदर्शन तथा भारत की पहली रक्षा पंक्ति के रूप में बीएसएफ की भूमिका की सराहना की।

उन्होंने भारत सरकार द्वारा सेनाओं में लागू किये गये कल्याणकारी उपाय,विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कर्मियों के योगदान और बलिदान के बारे में बात की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत सरकार इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

इस अवसर पर, सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक, नितिन अग्रवाल ने देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बीएसएफ के विभिन्न संरचनाओं और संस्थानों की उपलब्धियों पर भी जोर दिया।

माननीय मुख्य अतिथि ने बल कर्मियों को वीरता के लिए पदक से सम्मानित किया। खेल और प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए अश्विनी ट्रॉफी फ्रंटियर बीएसएफ जम्मू को प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने बल की वार्षिक 'बॉर्डरमैन' पत्रिका का भी विमोचन किया। उन्होंने बीएसएफ के उन बहादुर जवानों की भूमिका को याद किया, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

मौके पर कलारीपयट्टु, मनियारो रास, बिहू नृत्य, योग, पर एक शानदार प्रदर्शन किया गया लेज़िम डांस, खरिया लोक नृत्य, मदाली डांस और जांबाज शो सीमा भवानी द्वारा प्रदर्शित किया गया। प्रहरियों ने दर्शकों से ज़ोरदार उत्साह और तालियाँ बटोरीं। परेड के दौरान एमआई-17 वी-5 बेड़े को दर्शाने वाले एयर विंग भी प्रदर्शित किए गए।

इस मौके पर मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह के अलावा मानव संसाधन राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद जयंत सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, विधायक अंबा प्रसाद, जय प्रकाश पटेल, सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल, उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय हजारीबाग राजेश कुमार, उपायुक्त नैंसी सहाय, आरक्षी अधीक्षक चौथे मनोज रतन सहित जिला के वरीय अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अग्निकांड में घायल से मिलने आरोग्यम अस्पताल पहुंचे सांसद जयंत सिन्हा

घायलों को सांसद जयंत सिन्हा ने हर संभव मदद करने का भरोसा जताया।

हज़ारीबाग: बीते सोमवार को हजारीबाग शहर के मालवीय मार्ग कालीबाड़ी के समीप गायत्री टेंट हाउस में अग्निकांड में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने के लिए शहर के सबसे चर्चित आरोग्यम अस्पताल परिसर सांसद जयंत सिन्हा पहुंचे।

जहां उनका स्वागत अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा, प्रशासन जया सिंह एवं चिकित्सक मनीष कुमार के द्वारा किया गया।

जिसके पास सांसद जयंत सिन्हा ने अग्निकांड में घायल हुए लोगों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने एक वर्षीय नन्हे बच्चे को अपनी गोद मे खेलाया, घायल लोगों के साथ मौजूद परिजनों से घटना के विषय में पूरी विस्तार रूप से जाना। वही 6 वर्षीय नन्ही बच्ची की मौत पर संवेदना प्रकट किया।

वहीं दूसरी और सांसद जयंत सिन्हा ने अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की गतिविधियों से रूबरू हुए। वहीं शुक्रवार को देर शाम अग्निकांड में घायल हुए लोगों को अस्पताल से रिलीज कर दिया गया सभी लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए।

मौके पर सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि अग्निकांड की घटना काफी दुखद है, इस घटना में 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है।

परिजनों के द्वारा सबसे पहले बच्ची को सरकारी अस्पताल में

लाया गया था अगर वहां पर सुविधा उपलब्ध होती तो आज बच्ची हम सबों के बीच होती पर राज्य सरकार के खराब रवैया के कारण यह सब हो रहा है। साथ ही कहा की अग्निकांड में घायल हुई लोगो को हर संभव मदद पहुंचाया जाएगा।

मौके पर निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा की सोमवार को शहर में अग्निकांड में घायल हुई सभी लोग स्वस्थ होकर अपने घर की ओर प्रस्थान कर गए हैं साथ ही सांसद जयंत सिन्हा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आरोग्यम अस्पताल लोगों की सेवा के लिए हर वक्त मुस्तैद रहता है।

नगर निगम हजारीबाग द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया

हज़ारीबाग: वार्ड संख्या 14 तथा 17 के लिए अनंदा स्कूल में शिविर लगाया गया ।इस कार्यक्रम में शहरी निवासियों के लिए सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को रूबरू कराते हुए उन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जा रहा है .ताकि कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजनाओं के लाभ से

वंचित न हो।

नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल ने लाभुकों के बीच कंबल, धोती सारी का वितरण किया।इस शिविर में नगर निगम से तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया।शिविर में होल्डिंग टैक्स से 4, ट्रेड लाइसेंस से 3, किशोरी समृद्धि योजना से 9, पी एम एम वी आई से 1,कन्यादान योजना से 1 आवेदन प्राप्त हुआ। जरूरत मंदो के बीच कंबल तथा 23 धोती साड़ी वितरण किया गया एवं 47 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

अगला शिविर पशु चिकित्सालय में दिनांक 5-12-2023 को वार्ड 2,20,21,22 के लिए लगाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त के नेतृत्व में अनंदा चौक, झंडा चौक ,बंशीलाल चौक ,डिस्ट्रिक्ट मोड़ के पास अतिक्रमण हटाया गया। वहां पर जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया गया ।अतिक्रमण नही हटाने पर निगम नियमसम्वत कार्यवाही करेगी।इस दौरान सहायक नगर आयुक्त ,कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता उपस्थित थे।

राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत आज सिविल सर्जन की उपस्थिति में फाइलेरिया जाँच किया गया


राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत आज सिविल सर्जन डा. सरयू प्रसाद सिंह हजारीबाग की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभांरम्भ अन्नदा शिशु विद्यालय एवं आर्य कन्या गुरूकूल नवाबगंज से किया गया।

जिसमें कुल 55 छात्र-छात्राओं का FTS Kit (Filaria Test Strip Kit) से फाइलेरिया जाँच किया गया। सभी छात्राओं का जाँच प्रतिवेदन Negetive पाये गये। 

ज्ञातव्य कि हजारीबाग शहरी क्षेत्र में Pre-Transmission Assessment Survey में Microfilarium Rate 01 से कम पाये जाने के कारण निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप हजारीबाग शहरी क्षेत्र के 30 रैण्डमली चयनित विद्यालयों के कक्षा 01 एवं 02 के कुल 1524 छात्र-छात्राओं का FTS Kit (Filaria Test Strip Kit) से फाइलेरिया जाँच किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम में जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी डा कपिलमुनि प्रसाद के नेतृत्व में सभी टीमों को जाँच कार्य हेतु संलग्न किया गया है जिसमें मैमूर सुलतान] सलाहकार] पीरामल फाउन्डेशन के जिला प्रतिनिधि] सभी प्रयोगशाला प्रावैधिक] ए.एन.एम. एम.पी.डब्ल्यू. सहिया एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल थे।

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और हटिया के बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल पहुंचे हजारीबाग


चतरा जिले के भाजपा पंचायत समिति प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में भाग लेकर रांची लौटने के क्रम में बुधवार की देर शाम को झारखंड के भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और हटिया के बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ पहुंचे। 

यहां उन्होंने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और फिर विधायक मनीष जायसवाल के साथ चाय पर संगठनात्मक चर्चा- परिचर्चा की।

इस दौरान झारखंड के भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और हटिया के बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने संयुक्त रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक सेवा कार्यालय का निरीक्षण किया और यहां जनहित के कार्यों के संचालन की प्रक्रिया और विधायक मनीष जायसवाल के विभिन्न जनकल्याणकारी योजना का विस्तारपूर्वक जानकारी लिया। 

विधायक मनीष जायसवाल ने शादी के उपलक्ष्य में जरूरतमंद बेटियों को आकर्षक लहंगा भेंट करने, क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल हेतु साधन संसाधन उपलब्ध कराने, हाल ही में छठ महापर्व में छठ महाव्रतियों के बीच करीब 10 हज़ार पूजन साड़ी वितरण करने, जरूरतमंद शोकाकुल परिवार के बीच कच्छा राशन सामग्री वितरण, जल्द ही क्षेत्र के विभिन्न महिला समूहों के बीच दर्री वितरण कार्य की शुरूआत करने जैसे अपने स्तर से चलाए जा रहें अनेकों योजनाओं की पूरी जानकारी दी।

 विधायक सेवा कार्यालय परिसर में जनहित की व्यवस्था को देख संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और हटिया के बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने इसे सूबे का सबसे बेहतर विधायक सेवा कार्यालय बताते हुए विधायक मनीष जायसवाल के जनहित के प्रति सोच की तारीफ की और ईश्वर से उनके इस कार्य को ओर संबलता प्रदान करने की कामना की ।

मौके पर विशेषरूप से सदर विधायक पुत्र करण जायसवाल, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, दारु विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, अमनारी मुखिया कृष्णा मेहता, अजय पांडेय, संजय यादव, विशेषांक वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

नगर निगम हजारीबाग द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया

हजारीबाग: झारखंड सरकार के दिशानिर्देश में राज्यभर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। आज दिनांक 29-11-2023 को वार्ड संख्या 13,15 तथा 16 के लिए हेमिल्टन स्कूल में शिविर लगाया गया ।

इस कार्यक्रम में शहरी निवासियों के लिए सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को रूबरू कराते हुए उन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जा रहा है ताकि कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न हो। नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल ने लाभुकों के बीच कंबल, धोती सारी का वितरण किया।इस शिविर में नगर निगम से तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया।

शिविर में होल्डिंग टैक्स से 9, ट्रेड लाइसेंस से 3 ,राशन कार्ड से 3 ,किशोरी समृद्धि योजना से 9 ,पी एम एम वी आई से 1,कन्यादान योजना से 1, सर्वजन पेंशन योजना से 3 आवेदन प्राप्त हुआ। जरूरत मंदो के बीच 121 कंबल तथा 9 धोती साड़ी वितरण किया गया एवं 55 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।अगला शिविर आनंदा स्कूल में दिनांक 1-12-2023 को वार्ड 14 तथा 17 के लिए लगाया जाएगा।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे हजारीबाग, हर्ष अजमेरा ने किया स्वागत

हजारीबाग: बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का आगमन हजारीबाग में हुआ। शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे शिष्टाचार मुलाकात कर जिले के विभिन्न विषयों से उन्हें रूबरू करवाया साथ ही अजमेरा ने उन्हें सोमवार को हुए अग्निकांड मामले को भी लेकर विस्तार से जानकारी दी, बताया कि परिजन द्वारा सरकारी अस्पताल से संतुष्ट न होने पर आरोग्यम अस्पताल में घायलों का उचित इलाज कराया जा रहा है, साथ ही श्री अजमेरा ने उन्हें बताया कि अग्निकांड मामले में 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है।

मौके पर बाबूलाल मरांडी ने अग्निकांड मामले पर बेहद दुखी होते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल के दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति के कारण 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। साथ ही कहा सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल हो गया है उसके बाद भी उपकरण मौजूद नहीं है यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है। यदि सभी उपकरण अस्पताल में मौजूद रहते तो नन्ही बच्ची आज अपने परिजन के साथ रहती। साथ ही कहा कि गायत्री टेंट हाउस के संचालक के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।

मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा की झारखंड के लाल बाबूलाल मरांडी का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। हजारीबाग जिले की गतिविधियों से उन्हें रूबरू करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि हजारीबाग के अग्निकांड मामले को विधानसभा में रखूंगा।

माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने किया चरही स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास

हजारीबाग: जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत चरही पंचायत स्थित ग्रामीण विकाश विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) PM-ABHIM मद अंतर्गत चरही स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य का शिलान्यास झारखण्ड‌ विधानसभा के सचेतक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय जय प्रकाश भाई पटेल के कर कमलों द्वारा किया गयाl

 मुख्य रूप से चुरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक,मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बहेरा मुखिया देवकी महतो,चुरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष वकील महतो,विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,उप मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि अभिजीत सिंह,विधायक प्रतिनिधि चौलेश्वर महतो,पंचायत समिति सदस्य आशा राय,पंचायत समिति सदस्य सकती देवी, सहित पंचायत कई ग्रामीण मौजूद थें।।

हजारीबाग विधायक की अनूठी पहल, आगामी 14 दिसंबर को कराएंगे 25 जोड़े का सामूहिक विवाह


हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल बतौर जनप्रतिनिधि हमेशा जनता के सुख दुःख में सहभागी बनकर उनके साथ खड़े रहते हैं। कोरोना काल के विपरीत परिस्थिति में उनके द्वारा किया गया सेवा कार्य जनता हमेशा याद रखेगी। हजारीबाग के सर्वांगीण विकास के साथ जन सुविधा और जन जरूरतों के लिए सदैव सड़क से लेकर सदन तक मुखर रहते हैं। जनता के छोटे जरूरत तो या उनके व्यक्तिगत बुलावे उनके बीच हमेशा हाज़िर रहते हैं। 

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल और उनके परिवार के द्वारा एक अनूठी और प्रेरक पहल की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत उनके सहयोग से हजारीबाग जिले के 25 ज़रूरतमंद जोड़े की सामूहिक विवाह हजारीबाग में आगामी 14 दिसंबर 2023 को संपन्न कराया जायेगा। इसके लिए सभी जोड़ों का चयन कर लिया गया है।

 विधायक मनीष जायसवाल ने बुधवार को राजभवन रांची पहुंचकर सूबे के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मिलकर इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम की पुरी जानकारी दी और इस उपलक्ष्य में महामहिम को निमंत्रण भी दिया। विधायक मनीष जायसवाल ने महामहिम राज्यपाल से विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा भी की और उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त किया ।

मौके पर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र के जरूरतमंद 25 जोड़े का सामूहिक विवाह का आयोजन व्यापक और भव्य होगा।

 पारंपरिक तरीके से पूरे विधि- विधान के साथ शादी कराया जायेगा और 25 परिवार के आर्थिक बोझ को कम करने का सकारात्मक पहल किया जायेगा। उन्होंने बताया की मेरे सामाजिक जीवन का यह सबसे पुनीत और बड़ा कार्य होने जा रहा है ।