डीजीपी आरएस भट्टी ने आईजी सेंट्रल रेंज और पटना के एसएसपी समेत वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए यह सख्त निर्देश
डेस्क : डीजीपी आरएस भट्टी ने आईजी सेंट्रल रेंज और पटना के एसएसपी समेत वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक की। इसमें उन्होंने पटना में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए। ताकि जनता में पुलिस पर विश्वास बढ़े।
डीजीपी ने कहा कि थानाध्यक्ष, निरीक्षक एवं डीएसपी स्तर पर जांच के लंबित मामलों के निबटारे में तेजी लाई जाए जिससे इनकी संख्या में कमी आए। यही नहीं अभियान चला कर अगले दो महीने में जांच के लंबित मामले की संख्या को शून्य किया जाए। डीजीपी ने गांधी मैदान स्थित आईजी कार्यालय में शनिवार को मैराथन बैठक में कहा कि थानों में पहले से सीसीटीएनएस के माध्यम से एफआईआर डिजिटल तरीके से दर्ज की जा रही है। आगामी पांच दिसंबर से स्टेशन थाना दैनिकी को भी सीसीटीएनएस पर डिजिटली तरीके से अपडेट किया जाए। इससे पारदर्शिता को तो बढ़ावा मिलेगा और लोगों की शिकायतों के निबटारे के लिए भी फायदेमंद होगा।
डीजीपी ने थानेदारों से ईमानदारी से काम करने की हिदायत दी। ताकि लोगों की पुलिस में अच्छी छवि बन सके। इसके लिए उन्होंने वरीय अधिकारियों से थानाध्यक्षों के कार्यों की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए। भट्टी ने अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों को दौड़ाने और जेल से छुटे अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने को कहा। निर्देश दिए कि छोटे अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभारी कार्रवाई की जाए।
Dec 03 2023, 09:26