2000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे..', RBI के नए ऐलान से मची हलचल, डिटेल में जानिए, आखिर क्या है मायने
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज यानी शुक्रवार को ऐलान करते हुए बताया है कि प्रचलन में मौजूद 2,000 रुपये के 97 प्रतिशत से अधिक नोट वापस बैंकों में आ गए हैं। RBI ने आगे कहा कि 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। बता दें कि, इस साल 19 मई को RBI ने 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने का ऐलान किया था।
RBI ने आज शुक्रवार को एक बयान में कहा कि, '2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य, जो 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जब 2000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई थी, 30 नवंबर, 2023 को कारोबार समाप्ति के समय घटकर 9,760 करोड़ रुपये हो गया है।' कहा गया है कि, "इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में 2000 रुपये के 97.26 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गए हैं।"
RBI ने ये भी कहा, "2000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।" 2000 रुपये के बैंक नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा शुरुआत में 30 सितंबर 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी, जिसे बाद में 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था। एक्सचेंज की सुविधा 19 मई से रिजर्व बैंक के 19 इश्यू ऑफिस (RBI इश्यू ऑफिस) पर भी उपलब्ध थी। 9 अक्टूबर 2023 से, RBI जारी कार्यालय, काउंटरों पर 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोटों का आदान-प्रदान करने के अलावा, व्यक्तियों/संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2,000 रुपये के बैंकनोट भी स्वीकार कर रहे हैं।
इसके अलावा, देश के भीतर से जनता के सदस्य भारत में अपने बैंक खातों में क्रेडिट के लिए देश के किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी जारी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं।
Dec 02 2023, 11:22