नगर निगम हजारीबाग द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया
हज़ारीबाग: वार्ड संख्या 14 तथा 17 के लिए अनंदा स्कूल में शिविर लगाया गया ।इस कार्यक्रम में शहरी निवासियों के लिए सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को रूबरू कराते हुए उन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जा रहा है .ताकि कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजनाओं के लाभ से
वंचित न हो।
नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल ने लाभुकों के बीच कंबल, धोती सारी का वितरण किया।इस शिविर में नगर निगम से तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया।शिविर में होल्डिंग टैक्स से 4, ट्रेड लाइसेंस से 3, किशोरी समृद्धि योजना से 9, पी एम एम वी आई से 1,कन्यादान योजना से 1 आवेदन प्राप्त हुआ। जरूरत मंदो के बीच कंबल तथा 23 धोती साड़ी वितरण किया गया एवं 47 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
अगला शिविर पशु चिकित्सालय में दिनांक 5-12-2023 को वार्ड 2,20,21,22 के लिए लगाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त के नेतृत्व में अनंदा चौक, झंडा चौक ,बंशीलाल चौक ,डिस्ट्रिक्ट मोड़ के पास अतिक्रमण हटाया गया। वहां पर जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया गया ।अतिक्रमण नही हटाने पर निगम नियमसम्वत कार्यवाही करेगी।इस दौरान सहायक नगर आयुक्त ,कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता उपस्थित थे।














Dec 01 2023, 17:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k