राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत आज सिविल सर्जन की उपस्थिति में फाइलेरिया जाँच किया गया
राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत आज सिविल सर्जन डा. सरयू प्रसाद सिंह हजारीबाग की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभांरम्भ अन्नदा शिशु विद्यालय एवं आर्य कन्या गुरूकूल नवाबगंज से किया गया।
जिसमें कुल 55 छात्र-छात्राओं का FTS Kit (Filaria Test Strip Kit) से फाइलेरिया जाँच किया गया। सभी छात्राओं का जाँच प्रतिवेदन Negetive पाये गये।
ज्ञातव्य कि हजारीबाग शहरी क्षेत्र में Pre-Transmission Assessment Survey में Microfilarium Rate 01 से कम पाये जाने के कारण निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप हजारीबाग शहरी क्षेत्र के 30 रैण्डमली चयनित विद्यालयों के कक्षा 01 एवं 02 के कुल 1524 छात्र-छात्राओं का FTS Kit (Filaria Test Strip Kit) से फाइलेरिया जाँच किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी डा कपिलमुनि प्रसाद के नेतृत्व में सभी टीमों को जाँच कार्य हेतु संलग्न किया गया है जिसमें मैमूर सुलतान] सलाहकार] पीरामल फाउन्डेशन के जिला प्रतिनिधि] सभी प्रयोगशाला प्रावैधिक] ए.एन.एम. एम.पी.डब्ल्यू. सहिया एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल थे।
Dec 01 2023, 16:37