जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाव अभियान चलाया गया।
औरंगाबाद शहर में फुटपाती दुकानदारों द्वारा सड़कों के अतिक्रमण किए जाने को लेकर शहर के रमेश चौक से धर्मशाला मोड़,
![]()
रमेश चौक से बाईपास रोड तथा रमेश चौक से महाराणा प्रताप चौक तक जाम की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा बुधवार के अपराह्न अतिक्रमण हटाव अभियान चलाया गया।
इस दौरान नगर परिषद द्वारा फुटपाती दुकानदारों के ठेला खोमचे जप्त किए गए एवं अस्थाई बनाए गए झोपड़ी को हटाया गया।अधिकारियों ने अतिक्रमण कारियों को हिदायत देते हुए पुनः अतिक्रमण नहीं किए जाने की चेतावनीन दी।
वहीँ जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि यह करवाई निरन्तर जारी रहेगा ताकि जाम की समस्या से आम जन को मुश्किलों का सामना न करना पड़े उन्होंने यह भी बताया है हमने नगर परिषद के अधिकारीयो को यह निर्देशित किया है
कि अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा फुटपाथ का इस्तेमाल किया जाता हैं तो उसपर तत्कालीक प्रभाव से करवाई करते हुए उचित जुर्माना लगाया जाए









Nov 30 2023, 17:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.5k