राहुल द्रविड़ ही रहेंगे हेड कोच, बीसीसीआई ने किया एलान, वर्ल्ड कप हारने के बावजूद बड़ा फैसला
#rahul_dravid_will_remain_the_coach_of_the_indian_team_bcci_announced
राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे। बीसीसीआई ने इसका ऐलान कर दिया है। यह कदम जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम माना जा रहा है।राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 नहीं जीत सकी। इसके बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें दोबारा हेड कोच बना दिया है। बीसीसीआई ने उनके अलावा टीम इंडिया के दूसरे सपोर्ट स्टाफ का भी कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया है।
वनडे विश्व कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला गया था। इसमें टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ, लेकिन वहां उसे हार का सामना करना पड़ा। बड़ी बात ये है कि उसी दिन टीम इंडिया के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल द्रविड़ आगे भी हेड कोच बने रहेंगे या फिर बीसीसीआई किसी नए दिग्गज को कोच बनाएगा। लेकिन इस पर से पर्दा हट गया है। बीसीसीआई ने अब ऐलान किया कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ही रहेंगे।वहीं, कोचिंग स्टाफ में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि द्रविड़ मुख्य कोच रहेंगे। विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच, पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी और टी दिलीप फील्डिंग कोच के पद पर बने रहेंगे।
बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गाय कि हाल ही में संपन्न विश्व कप के बाद अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ सार्थक चर्चा की और सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। बोर्ड भारतीय टीम को तैयार करने में द्रविड़ की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करता है और उनकी असाधारण व्यावसायिकता की सराहना करता है। बोर्ड एनसीए के प्रमुख और स्टैंड-इन हेड कोच के रूप में उनकी अनुकरणीय भूमिकाओं के लिए वीवीएस लक्ष्मण की भी सराहना करता है। अपनी प्रसिद्ध ऑन-फील्ड साझेदारियों की तरह द्रविड़ और लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मिलकर काम किया है।
राहुल द्रविड़ ने हेड कोच की जिम्मेदारी दोबारा मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वो बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं कि उनपर दोबारा भरोसा जताया गया है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि बीसीसीआई ने हमेशा से उनके प्लान और विजन का समर्थन किया है। राहुल द्रविड़ ने साथ ही अपने परिवार को भी शुक्रिया कहा जिन्होंने उनके लिए काफी बलिदान दिए हैं। राहुल द्रविड़ ने कहा कि वर्ल्ड कप के बाद उनके सामने नई चुनौतियां हैं और वो उनका सामना करने के लिए तैयार हैं।
Nov 29 2023, 15:07