राहुल द्रविड़ को बीसीसीआ ने दिया बड़ा ऑफर, फिर बन सकते हैं भारतीय टीम के कोच
#bcci_offered_rahul_dravid_to_extend_his_contract_as_team_india_coach
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) राहुल द्रविड़ को एक बार फिर दो साल के लिए अनुबंध बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया था। ऐसे में बीसीसीआई टीम इंडिया के नए कोच की तलाश में जुटा हुआ है।राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का नया हेड कोच कौन होगा उसकी चर्चाएं जोरों पर है। लेकिन इस बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को आगे के लिए भी कोच बने रहने के लिए अप्रोच किया है।
विश्व कप की समाप्ति के बाद द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था और उन्हें बोर्ड ने तब तक कोई नया ऑफर नहीं दिया था। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच टी20 मैचों की सीरीज में कोच की भूमिका निभा रहे हैं। अब बोर्ड ने द्रविड़ को अनुबंध बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते द्रविड़ से संपर्क किया था। इस दौरान कार्यकाल बढ़ाने को लेकर बात हुई। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि द्रविड़ ने यह प्रस्ताव स्वीकार किया है या नहीं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले सप्ताह द्रविड़ से चर्चा की है। नए अनुबंध की बारीकियों पर अभी काम किया जाना बाकी है, लेकिन बीसीसीआइ चाहता है कि द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका जाएं। अनुबंध पर काम किया जाएगा लेकिन टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण है और भले ही राहुल टी-20 सीरीज के लिए नहीं जाते हैं तो वह वनडे सीरीज से टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
हालांकि अभी राहुल द्रविड़ की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या राहुल द्रविड़ एक बार फिर भारतीय कोच के रूप में नज़र आते या नहीं और अगर वो कोच नहीं बनते हैं, तो फिर किसे भारतीय कोचिंग की बागडोर दी जाएगी।
बता दें कि राहुल द्रविड़ 2021 में रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के कोच बने थे। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया तीन में से दो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल और एक के सेमीफाइनल में पहुंची है। हालांकि भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी। भारत को 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल 2023 में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने मात दी। फिर अब कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को हराया।
Nov 29 2023, 11:22