हज़ारीबाग: डीएमएफटी चयन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न
हज़ारीबाग: डीएमएफटी चयन समिति की बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई।
शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुए बैठक में पूर्व के निर्णयों की समीक्षा, वार्षिक अंकेक्षण रिपोर्ट की आपत्ति,अंकेक्षण के सुझाव का अनुपालन,नए प्रस्तावों, वर्तमान में संचालित योजनाओं आदि की समीक्षा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने डीएमएफटी के माध्यम से चयनित योजनाओं तथा स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी के लिए क्रय किए गए उपकरणों, सामग्रियों का समुचित प्रयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने मॉड्यूलर ओटी का कार्य तय समय पर पूर्ण न होने पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए 2 माह की अवधि के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि माह दिसंबर में एएनएम, जीएनएम आदि रिक्त पदों पर डीएमएफटी के माध्यम से नियुक्ति की योजना है। उन्होंने जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयो के उन्नयन कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। महिला एवं बाल विकास कल्याण हेतु जिले के 85 आंगनवाडी केंद्रों के मॉडलीकरण जिनमें 20 भवनों की मरम्मती एवं 65 भवनों के उन्नयन कार्य शामिल है को स्वीकृति प्रदान की गई,साथ ही दिव्यांगजनों के लिए बैटरी चलित ट्राई साइकिल की आपूर्ति हेतू 10 अदद को क्रय करने की स्वीकृति दी गई।
बैठक में पेयजल विभाग द्वारा 35 सामुदायिक शौचालय में जलापूर्ति हेतु कार्यपालक अभियंता को जल्द प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला में आवारा पशुओं के लिए संचालित गौशाला में पशु शेड के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बड़कागांव में निर्माणधीन पुस्तकालय को 2 माह में पूर्ण करने का निर्देश जिला परिषद् अभियंता को दिया। उपायुक्त ने संचालित सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, समाज कल्याण एवं स्वच्छता सहित अन्य प्राथमिक स्तर के लिए वार्षिक कार्य को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करें।
बैठक के अन्त में उपायुक्त ने सभी निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि डीएमएफटी की योजनाओं की गुणवत्ता हर हाल में सुनिश्चित कराना संबंधित विभाग की जिम्मेवारी है, साथ ही योजना समय पर पूरा हो ताकि उपयोगिता एवं लाभ आमजनों को मिल सके।
मौके पर उपायुक्त के अलावे डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, जिला खनन पदाधिकारी,सिविल सर्जन, समाज कल्याण अधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, ग्रामीण विकास,भवन विभाग के अभियंता व अन्य उपस्थित थे।
Nov 28 2023, 19:22