नवादा :- कॉलेज शिक्षक के लिए जारी सरकार के फरमान का जताया विरोध, टीएस कॉलेज में बैठक कर आंदोलन की दी चेतावनी।
हिसुआ टीएस कॉलेज शिक्षक संघ ने बैठक कर सरकार के जारी फरमान कॉलेज शिक्षकों को 5 घंटे का वर्ग संचालन करने और जहां उस विषय के शिक्षक नहीं हैं वहां जाकर कक्षा लेने का विरोध किया है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो डॉ. मनुजी राय की अध्यक्षता में संघ के अधिकारी और शिक्षकों ने कड़ी निंदा की और इसे गैरकानूनी और विश्वविद्य़ालय अधिनियम व यूजीसी द्वारा जारी 2005 व 2018 के संशोधित अधिनियम के विरूद्ध बताया। सचिव अंजनी कुमार ने कहा कि सरकार के इस शिक्षा विरोधी कदम को बिहार राज्य विश्वविद्यालय कॉलेज महासंघ (फुटाब) ने भी इसकी निंदा की है और राज्यपाल और मुख्यमंत्री से इमसें हस्तक्षेप कर उच्च शिक्षा की स्वायतता को अक्षुण्य रखने और इसे वापस लेने की मांग की है। फुटाब ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों, प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों से इस गैरकानूनी पत्र पर अमल न कर विरोध करने की अपील की है। उन्होंने सरकार के अधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम की धज्जियां उड़ाये जाने और नाकामी को छुपाने और भ्रष्टाचार में संलिप्ता का आरोप लगाया। बैठक में जारी परिपत्र को वापस नहीं लेने पर रणनीति बनाकर आंदोलन करने की प्रस्ताव लिया। बैठक में डॉ. परमानंद प्रसाद सिंह, डॉ. देवेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. सुन्देर शर्मा, डॉ. उमेश प्रसाद सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. मिथिलेश पासवान, डॉ. मंजू कुमारी आदि शिक्षक शामिल मौजूद रहे।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Nov 28 2023, 18:34