हजारीबाग:पंचायत स्तरीय शिविर में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान
हजारीबाग:- जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान मे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार.... कार्यक्रम के शिविरों में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पारंपरिक प्रचार माध्यम नुक्कड़ नाटक के मंचन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस क्रम में विभाग के द्वारा निबंधित नुक्कड़ टीमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख बाजार हाट, चौराहों एवं खासकर सुदूरवर्ती एवं जनजातीय पंचायत क्षेत्र में लोगों को स्थानीय भाषा में जागरुकता कर पंचायत स्तरीय कैंप में भागीदारी करने के लिए जागरूकता अभियान संचालित की जा रही है।
इस क्रम में 26 नवंबर को निगम क्षेत्र के बिरसा चौक एवं कल्लू चौक में आधार आजीविका सखी मंडल द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। एमडी ग्रुप के द्वारा दारू बाज़ार एवं पुनाई मे जबकि विष्णुगढ़ प्रखंड के विष्णुगढ़ बाज़ार और चेडरा में हो इंटरटेनमेंट द्वारा लोगों कोअपने-अपने पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान नाट्यदलों द्वारा मौके पर मौजूद लोगों को विभिन्न फलैगशीप एब कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार के फोकस एरिया स्कीम जैसे अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई का उपयोग योजना, जाति आय, जन्म मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र निबंधन, राजस्व से जुड़े मामलों, आयुष्मान कार्ड सामुदायिक और व्यक्तिगत पट्टा एवं पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न सामाजिक आर्थिक योजनाओं के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
कलादलों द्वारा आम लोगों से जुड़े राशन, पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, केसीसी योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
Nov 28 2023, 18:16