एमपी के शहडोल में रेत माफिया के पटवारी को रौंद कर मारने की घटना पर भड़कीं उमा भारती, अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश के शहडोल में रेत माफियाओं द्वारा पटवारी की हत्या पर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ के निशाने के पश्चात् भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम उमा भारती ने अपनी ही पार्टी की सरकार की आलोचना की है। उमा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इस घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने रेत माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उमा भारती ने लिखा, "शहडोल के ब्योहारी में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने की वजह से एक सरकारी कर्मचारी की हत्या, मध्य प्रदेश की सारी व्यवस्था समाज, शासन, प्रशासन सबके लिए कलंक एवं शर्मनाक है, अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई हो।" वही इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने रविवार को शिवराज सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस घटना के पीछे भ्रष्टाचार और घोटाले को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी श्री प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है। यह पहला अवसर नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस प्रकार से किसी सरकारी अफसर को कुचल कर मार दिया हो। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के चलते पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों की वजह से यह हालात बने है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। ओम शांति।"
Nov 27 2023, 17:44