तेलंगाना में बीआरएस पर बरसे पीएम मोदी, बोले-केसीआर ने यहां के लोगों को धोखा दिया, बीजेपी करेगी सपनों को पूरा
#narendramodislamsoncongressandkcr
तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।इससे पहले सभी पार्टियों ने पूरा जोर लगाया है।इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तेलंगाना दौरे पर थे। आज सोमवार को उनके तेलंगाना दौरे का तीसरा और आखिरी दिन है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तेलंगाना के करीमनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जहां उनके निशाने पर सूबे के मुख्यमंत्री केसीआर और कांग्रेस रही।
जिन्होंने लूटा है उन्हें लौटाना पड़ेगा-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जनसभा में केसीआर पर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नाव डूबने वाली है, उन्हें भी एहसास है कि 3 दिसंबर को उसका टिकट कट जाएगा।ये देखकर केसीआर के घर में बिखराव शुरू हो गया है, केसीआर पूरी ताकत लगा रहे हैं कि जनता का गुस्सा थोड़ा ठंडा हो जाए, दूसरी ओर केसीआर के रिश्तेदार बीआरएस को ही कोस रहे हैं। बीजेपी सरकार आने के बाद जब यहां शराब घोटाले की जांच तेज होगी तो और भगदड़ मचेगी। आपसे वादा है जिन्होंने लूटा है उन्हें लौटाना पड़ेगा।
तेलंगाना का भाजपा सीएम ओबीसी वर्ग से होगा-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि केसीआर को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था। इस वजह से केसीआर इस कोशिश में थे कि किसी तरह भाजपा से दोस्ती कर लें। एक बार केसीआर ने मुझसे ये विनती की थी लेकिन भाजपा तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई काम नहीं कर सकती। तेलंगाना का अगली सीएम भाजपा से होगा। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि भाजपा पहले ही कह चुकी है कि तेलंगाना का भाजपा सीएम ओबीसी वर्ग से होगा।
कांग्रेस-केसीआर ने लोगों को धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने केसीआर और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और केसीआर ने लोगों को धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा। जब कोई परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का नाम लेता है, तो तुरंत बीआरएस और कांग्रेस जैसे दल ही दिखते हैं। कांग्रेस के विधायक कब बीआरएस में चले जाएं, इसकी कोई गारंटी नहीं है इसलिए तेलंगाना में कोई भी कांग्रेस को वोट नहीं देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट यानी फिर से केसीआर की सरकार आने की संभावना है। इनको सत्ता से बाहर करने का एक ही तरीका है, कमल का बटन दबाना और बीजेपी का सीएम बनाना।
Nov 27 2023, 16:51