औरंगाबाद के लाल अवध कुमार गुप्ता ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग यूपीएससी परीक्षा में हासिल किया 12वां रैंक, परिवार मे खुशी की लहर
औरंगाबाद : जिले के लाल अवध कुमार गुप्ता ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग यूपीएससी परीक्षा में 12 वां रैंक हासिल किया किया है। बुधवार को जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ वैसे ही घरों में खुशी की लहर दौड़ गई।
![]()
साधारण घर से आने वाले अवध के पिता चंद्रभूषण गुप्ता की उपहारा बाजार में एक छोटी सी मेडिकल शॉप है। माता बंसती देवी एक गृहणी है। चंद्रभूषण के छह संतान है। जिसमें से पांच पुत्री रूबी कुमारी, बेबी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, रिंकी कुमारी एवं निकी कुमारी है और एक पुत्र अवध है।
पांचों पुत्री को एक बेहतर शिक्षा दे रहे हैं। पुत्र के कामयाबी के बाद पिता ने कहा कि बेटा ने उनका सपना पूरा कर दिया।
अवध बताया कि प्राथमिक शिक्षा गांव के ही राजकीय मध्य विद्यालय में ही हुई थी। पांचवीं कक्षा के बाद उसका बारुण नवोदय में चयन हो गया था। वहां आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा दाउदनगर विवेकानंद स्कूल से पूरी की। 2013 में मैट्रिक एवं 2015के इंटरमीडिएट की परीक्षा उतीर्ण किया। साथ ही वह आईआईटी खड़गपुर से डिग्री हासिल किया।
2019 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। दो साल कोरोना काल में यूपीएससी की तैयारी में लग गए। दो बार परीक्षा भी दिया पर सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद उन्होंने हौसला नहीं हारा। 2023 में 12 रैंक हासिल करके पूरे प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन किया।
उन्होंने बताया कि दो बार असफल हो जाने के बाद वे जरा सा भी विचलित नहीं हुए और तैयारी में लगे रहे। कोई भी मंजिल को लगन एवं मेहनत से हासिल किया जा सकता है।
अवध फिलहाल गुजरात राज्य क्व मेहसाणा में ओएमजीसी के पद पर कार्यरत है। अवध गुप्ता के यूपीएससी की परीक्षा अच्छे रैंक से पास करने पर वैश्य चेतना समिति गोह के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दिया है।
इधर, सांसद प्रतिनिधि डॉ. आरयू कुमार,बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, सीओ मुकेश कुमार, बीपीआरओ कौशल किशोर ,बीईओ नंदलाल प्रसाद सहित कई प्रबुद्धजनों ने भी बधाई दिया है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र




Nov 27 2023, 12:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
42.3k