टनल में फंसी 41 जिंदगियां, सुरंग में फंसे ऑगर मशीन को बाहर निकाला गया, मैनुअल ड्रिलिंग का काम शुरू
#uttarkashi_tunnel_rescue
उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुंरग में पिछले 15 दिन से 41 मजदूर फंसेहुए हैं। लगातार उन्हें बचाने का अभियान जारी है।हालांकि, इस तरफ सफलता नहीं मिल पा रही है। रेस्क्यू का आज 16वां दिन है। हालांकि रेस्क्यू में आने वाली दिक्कतों की वजह से श्रमिकों को बाहर निकालने में देरी हो रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी 2 से 3 दिन का वक्त ओर लग सकता है। सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अब राहत टीम वर्टिकल ड्रिलिंग कर रही है।
मैनुअल ड्रिलिंग का काम शुरू
उत्तरकाशी में चल रहे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन की स्थिति जानने के लिए पीएम मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा सिलक्यारा टनल पहुंच रहे हैं। अब से कुछ ही देर बाद वह पहुंच जाएंगे। प्रमुख सचिव रेस्क्यू की मौजूदा स्थिति और उससे जुड़े तमाम प्लान की जानकारी लेंगे। बता दें कि टनल में मैनुअल ड्रिलिंग का काम शुरू हो गया है। कुल 11 लोगों की टीम मैनुअल ड्रिल के काम में लगाई गई है। टीम के लोग पाइप के अंदर मौजूद हैं।
मशीन के ऑगर को बाहर निकाला गया
सिलक्यारा सुरंग के ऊपर वर्टिकल ड्रिलिंग का काम जारी है। अभी तक 30 मीटर तक ड्रिलिंग कर ली गई है। वहीं सुरंग के अंदर फंसे ऑगर मशीन के ऑगर (बरमे) को बाहर निकाल लिया गया है। अब यहां मैन्युअल ड्रिलिंग का काम हो रहा है। जो कि भारतीय सेना की इंजीनियरिंग बटालियन मद्रास सेपर्स की निगरानी में आगे बढे़गा। यहां मैन्युअल ड्रिलिंग के लिए रैट माइनिंग विधि अपनी जाएगी, जिसमें छोटी-छोटी सुरंगे खोदी जाती हैं, कोयले की खदान में इस तरह की सुरंगें बनाई जाती है।
बचाओ अभियान को लगा था झटका
बीते शुक्रवार शाम को सुरंग के अंदर फंसे मजदूर के बचाओ अभियान को तब झटका लगा था, जब ऑगर मशीन से ड्रिलिंग करीब 12 मीटर ही बची थी। लेकिन ड्रिलिंग के दौरान मशीन का ऑगर(बरमा) के ब्लेड सरियों व लोहे के पाइप में उलझ कर फंस गए, इसे निकालने का प्रयास किया गया तो यह अंदर ही टूट गए। इसके बाद डीआरडीओ हैदराबाद से वायुसेना के डोर्नियर विमान से लेजर कटर और चंडीगढ़ से प्लाज्मा कटर मंगवाया गया। साथ ही ओएनजीसी की एक टीम को भी आंध्रप्रदेश के राजामुंदरी से बुलाया गया।
वहीं भारत सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अपर सचिव और एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया अब तक 19.2 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है। आगे का काम भी पूरी तेजी और सावधानी से किया जा रहा है। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि उत्तरकाशी की टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को बाहर निकालने को लेकर पूरी मशीनरी जोर-शोर से लगी है। देश-विदेश से मशीनों को मंगवाया गया है। जल्द ही सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
Nov 27 2023, 11:06