महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धर्मराव बाबा आतराम को नक्सलियों ने दी धमकी, गृहमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार
डेस्क: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धर्मराव बाबा आतराम को नक्सलवादियों ने धमकी दी है। नक्सलियों ने अब तक पांच बार उन्हें धमकी दी है। इस पर जानकारी देते हुए मंत्री धर्मराव बाबा आतराम ने कहा कि जो नया खदान का काम दिया जा रहा है उसके बारे में नक्सलवादियों का कहना है कि विभाग के अंदर हूं तो मदद करनी चाहिए। डायरेक्ट तो नहीं लेकिन इनडायरेक्ट तरीके से मुझको सूचना दी धमकी दी। आगे उन्होंने कहा कि जो लोग मारे गए हैं वो भी हमारे लोग हैं। पुलिस पाटिल मेरा आदमी था, गावड़े भी हमारा आदमी था और आतराम भी मेरा आदमी है। सबको एक-एक करके मारा जा रहा है।
हमने विकास के लिए काम किया
आगे उन्होंने कहा कि गृह विभाग को भी इस बात का ध्यान देना चाहिए, योग्य लोगों को संरक्षण देना चाहिये। मुझे सुरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी है। वहीं नक्सलियों द्वारा धमकी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि धमकी देना उनका काम है, मेरा काम विकास करना है और मैं विकास कर रहा हूं। लोगों ने मुझे विकास करने के चुना है। मैंने आज तक किसी का नुकसान नहीं किया।
यहां खदान लगने से 4 हजार से 5 हजार लोगों की रोजी-रोटी चल रही है। इसी वजह से यहां करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिला है। आस-पास में जो होटल खुले हैं तो उनको भी काम मिला है। इसके साथ ही पूरे एरिया का डेवलपमेंट हुआ है। यहां पर हॉस्पिटल बने हैं, इंग्लिश मीडियम स्कूल बन रहे हैं. आप देखेंगे कि अगले पांच-दस साल के बाद चित्र कुछ अलग होगा।
सभी को मिलना चाहिए आरक्षण
वहीं ओबीसी के आरक्षण को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी आरक्षण मांग रहा है उसको राज्य सरकार को आरक्षण देना चाहिए। राज्य सरकार किसी को धोखा ना देते हुए आरक्षण देगी। मराठा को भी आरक्षण मिलना चाहिए, ओबीसी को भी आरक्षण मिलना चाहिए। जो भी आरक्षण मांग रहा है उसे आरक्षण देना चाहिए।
Nov 26 2023, 21:36