दिल्ली के इस मार्केट में मिलते है सर्दी के सबसे सस्ते कपड़े ₹50 में स्वेटर, ₹300 में जैकेट...
![]()
दिल्लीः- ठंड़ का मौसम शुरू होते ही अक्सर लोगो को गर्म कपड़ो की जरूरत होती है और वो ऐसी मार्केट ढुंढने लगते है जहां से वो कम पैसों में ढेर सारी शॉपिंग कर सकते है।राजधानी दिल्ली शॉपिंग करने के मामले में काफी मशहूर है, यहां आपको खरीदारी करने के लिए कई छोटे बड़े मार्केट मिल जाएंगे. अब ठंड का सीजन शुरू हो गया है, तो विंटर की शॉपिंग करने में आपको बहुत आनंद आएगा.
सर्दियों के कपड़े खरीदने के लिए आपको हम साउथ दिल्ली के एक ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां पर वीकली मार्केट लगता है. आपको बता दें कि इस बाजार में घर के समान से लेकर हर जरूरत का सामान मिल जाएगा. इस बाजार में आप काफी सस्ते दामों में स्वेटर से लेकर कंबल तक खरीद सकते हैं.
यह वीकली बाजार साउथ दिल्ली के छतरपुर में मंगलवार के दिन लगता है, जो कि मंगल बाजार के नाम से काफी मशहूर है. इस बाजार के एक दुकानदार रिंकू ने बताया कि यह बाजार 25 साल से ज्यादा पुरानी है. इस बाजार में खरीदारी करने के लिए 500 से ज्यादा पटरी पर दुकानें लगती हैं. जहां आपको घर के समान से लेकर कपड़े, जूते, ज्वेलरी, बैग एवं हरी सब्जी सब कुछ मिल जाएगा.
बाजार में सामान की कीमत
इस मंगल बाजार में विंटर कपड़ों की कीमत की बात करें तो बच्चों का स्वेटर ₹50 में, नॉर्मल स्वेटर ₹100 में सॉल ₹200 में, जैकेट ₹300 में, मेन स्वेटर 250 रुपए में, विंटर लोअर ₹100 में और टोपी ₹50 में मिल जाएगी. अगर कंबल की बात करें, ₹500 में मिल जाएगा।
बाजार में जानें का समय-स्थान
यह मंगल बाजार दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक लगाया जाता है.इस बाजार में जाने के लिए आपको नजदीकी मेट्रो स्टेशन छतरपुर जाना पड़ेगा।



Nov 26 2023, 11:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.1k