नवादा : नगर परिषद् के विभिन्न स्थलों का हुआ औचक निरीक्षण
नवादा: श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा एवं श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त और जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आज नवादा नगर परिषद् के विभिन्न स्थलों का औचक निरीक्षण कियें। उन्होंने पशुपालन अस्पताल नवादा का निरीक्षण में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिये कि जो भवन कन्डम है उसको हटा दें। पशुओं के उपचार के संबंध में पशुपालन पदाधिकारी से फिडबैक प्राप्त किये।
नगर परिषद क्षेत्र में लोगों की आधारभूत सुविधा और नव संरचना के लिए अधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश आधारभूत सुविधा हेतु यथा पेयजल, शौचालय आदि के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश।
प्रजातंत्र चैक नवादा पर रैन वसेरा भवन का निरीक्षण किये ओर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने और साफ सफाई करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये। प्रजातंत्र चौक के पास केंद्रीय पुस्तकालय के रास्ते में अस्थायी शौचालय को बंद कर अत्याधुनिक डिलक्स शौचालय बनाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। केन्द्रीय पुस्तकालय के रास्ते को भी बदलने का निर्देश दिये।
प्रजातंत्र चौक पर इतिहासिक गेट के बारे में भी फिडबैक प्राप्त किये और सौन्दर्यीकरण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने रैन बसेरा के बगल में गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत पेयजल के लिए के लिए टैब लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया। इसके अलावा जिला सूचना भवन/जिला सूचना जन सम्पर्क कार्यालय के पास स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए पेयजल के लिए टैब लगाने का निर्देश दिया गया।
भगत सिंह चैक पर स्थित सुधा पार्लर के बगल में पेयजल की सुविधा के लिए टैब लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक तकनीकी के साथ और पानी टंकी के साथ प्याउं खोलना सुनिश्चित करेंगे। नवादा प्रखंड कार्यालय परिसर में भी लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्याउं खोलने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया। जिलाधिकारी ने आज नगर थाना गेट के पास भी प्याउं खोलने का जगह का निरीक्षण किये।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले नागरिकों को पेयजल, शौचालय आदि की सुविधा नहीं रहने से काफी कठिनाई होती है। इसलिए उपर्युक्त चारों स्थलों पर पेयजल की सुविधा के लिए पानी टंकी के हाथ 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिये।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र की पूर्ण रूप से साफ सफाई करना सुनिश्चित करें ,सड़कों की मरम्मत करें जिससे कि यातायात को सुगम बनाया जा सके।
नगर परिषद नवादा के निरीक्षण के समय श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री अजय प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर, श्रीमती अमु अमला गोपनीय प्रभारी, कार्यपालक अभियंता भवन, जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Nov 25 2023, 20:04