/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:साइबर पुलिस ने 6 अपराधियों को अलग अलग जगहों से दबोचा,27 मोबाइल व 32 सिम बरामद Giridih
गिरिडीह:साइबर पुलिस ने 6 अपराधियों को अलग अलग जगहों से दबोचा,27 मोबाइल व 32 सिम बरामद


गिरिडीह:गिरिडीह पुलिस ने जैसे साइबर अपराध के खिलाफ कमर कस लिया है।हर रोज जिले के विभिन्न इलाकों से साइबर क्रिमिनल्स के धर पकड़ तेज हो गए हैं।इससे यह संभावना बलवती होती है कि गिरिडीह जिले को साइबर अपराध मुक्त कर दिया जाएगा।

इसी क्रम में पुनः एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।जिसमें पुलिस ने 

छः अपराधियों को धर दबोचा।साइबर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरूवार की रात बेंगाबाद और गांडेय थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापामारी अभियान चलाया। एसपी दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि छापामारी के दौरान साइबर पुलिस ने बेंगाबाद और गांडेय थाना क्षेत्र के अन्य गांवों से छह साइबर अपराधियों को धर दबोचा है।

पुलिस को इन 6 साइबर अपराधियों के पास से 27 मोबाइल फोन और 32 सिम कार्ड मिले हैं। प्रेस वार्ता में एसपी के साथ साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि गौरव कुमार, गांडेय थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

गिरिडीह:कुलगो टॉल प्लाजा कर्मियों के विरूद्ध थाना में दिया आवेदन,सामने आई दबंगों की हाथापाई


गिरिडीह:- सर्वविदित है कि पैसे के प्रलोभन में अधिकतर टॉल प्लाजा के निकट विशेष प्रकार के दबंग युवकों की भीड़ दिख जाती है।वस्तुत: ये लोग वाहन चालकों से टॉल संग्रह कर रहे कर्मियों से इतर होते हैं।कभी कभार मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के चालक से तू तू मैं मैं झड़प आदि सामान्य बात हैं,किंतु इन दबंग युवकों द्वारा दबंगई के अनेक वारदातें सामने आती रहती हैं।

यह लोग संभवतः टॉल प्रबंधन की छत्रछाया में उनकी ही तीमारदारी में लगे हुए रहते हैं।इसलिए ऐसे लोगों की तूती बोलती है।लेकिन झड़प के वारदात जब बढ़ने लगे तो अनायास ही ध्यान आकृष्ट हो जाता है।ऐसी ही एक घटना गिरिडीह के डुमरी से होकर गुजरती एनएच 19(पूर्व नाम एनएच 2) पर डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलगो ग्राम के पास बनी टोल प्लाजा की सामने आई है।

जिसमें डुमरी प्रखंड के इसरी बाजार निवासी संजीव कुमार ने डुमरी थाना में आवेदन देकर कुलगो टोल प्लाजा के समीप कुछ आसामाजिक लोगों के द्वारा नाजायज पैसे वसूल करने का आरोप लगाया है।आवेदन में लिखा है कि 23 नवम्बर की रात करीब 10 बजे शादी समारोह से चार पहिया वाहन से लौट रहा था साथ में भाजपा नेता भाजपा नेता प्रदीप साहू थे। तब घुजाडीह स्थित कुलगो टोल प्लॉजा पर तैनात कुछ लोग जो पारंपरिक हथियार से लैस थें जो उत्पात कर वाहनों से जबरन पैसा वसुली कर रहे थे। उन लोगों के साथ भी वसूली करते हुए नाजायज रकम 200 रूपये की मांग करने लगे, विरोध करने पर हाथापाई कर उनकी पॉकेट से एक हजार रुपया जबरन निकाल लिया।

वहीं कुछ लोगों के आने पर बदमाशों को टोल प्लॉजा वालों नें भगा दिया।लिखा कि टोल प्लॉजा में पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मचारी रात्री में गुंडो को रखकर वाहनों से नाजायज रकम रंगदारी के रुप में लेते है।लिखा कि हमलोगों द्वारा जब नाजायज रकम की मांग करने का विरोध किया तो वे लोग हाथापाई कर पैसे निकाल लिये।लिखा है कि सभी को देखकर पहचान सकता हूं।

बता दें कि ऐसे आरोप आये दिन टोल कर्मियों पर लगते रहते हैं, जिसपर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।इधल टोल प्रबंधक से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका है।

गिरिडीह में पत्नी से विवाद में पिता अपने पुत्र को ले भागा,लोगों ने जमकर की धुनाई


गिरिडीह: पति-पत्नी के विवाद में पिता अपने पांच साल के पुत्र को स्कूल जाते समय पड़ोस के एक व्यक्ति से छीनकर अपनी गाड़ी में बिठाकर भागने लगा। लेकिन इससे पहले की वह इलाके से निकल पाता लोगों ने उसकी गाड़ी को घेर लिया और फिर खूब पिटाई कर दी। यहां तक कि गाड़ी के शीशे तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमचंद राउत की पुत्री रिमझिम सावन की शादी वर्ष 2014 में बिहार के बांका जिला मे धनंजय मंडल के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद 2020 में रिमझिम सावन बेटे के साथ अपने पिता के घर आ गयी।

लेकिन बेटे को ले जाने के बजाय भीड़ के हत्थे चढ़ गया और उसकी जमकर धुनाई हो गई।वहीं पूछताछ में उसने कहा कि वह अपहरण करने नहीं बल्कि अपने पुत्र को लेने आया था।वह उस बच्चे का पिता है। 

इस बीच जानकारी मिलने पर पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। इस दौरान आरोपी पिता धनंजय मंडल को गिरफ्तार कर थाना ले गए। जबकि उसके गाड़ी को जब्त कर लिया गया। धनंजय से थाना से पूछताछ की जा रही थी।

मंत्री बेबी देवी ने किया आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का उद्घाटन,उन्होंने कहा- हेमन्त सोरेन की सरकार राज्य के विकास के लिए है प्रतिबद्ध

गिरिडीह:आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आज जिले के डुमरी प्रखंड के ससारखो पंचायत में किया गया।जिसका उद्घाटन डुमरी विधायक सह उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी,डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज, प्रमुख उषा देवी,डुमरी बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, झामुमो डुमरी अध्यक्ष राजकुमार महतो आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना,डुमरी सीओ शशिभूषण वर्मा, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश महतो, मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, झामुमो नेता बरकत अली, मुखिया कमलापति मंडल आदि सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों लोग मौजूद थे।

इस शिविर में अबुआ आवास योजना,स्वास्थ्य विभाग,विद्युत विभाग, साबित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन,मनरेगा,कृषि ऋण माफी योजना,सर्वजन पेंशन योजना,पशुपालन विभाग,शिक्षा विभाग आदि विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। जहां लोग सरकार की योजनाओ का लाभ लेने हेतु आवेदन व प्रपत्र जमा कर रहे थे।इस दौरान पंचायत के ग्रामीणों द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित फार्म जमा किया गया।

वहीं मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने आमजनों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।बीडीओ अन्वेषा ओना ने कहा कि 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक प्रखंड के अलग अलग पंचायतों में तिथिवार सरकार आपके द्वार शिविर लगाया जाएगा। जिसमें अबुआ आवास योजना पर विशेष फोकस किया जा रहा है।मौके पर उपप्रमुख उपेन्द्र महतो मुखिया सुबोध यादव पंसस सुखदेव मंडल,अमित राय आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह:श्रम विभाग द्वारा भेजे गए पत्र से निजी स्कूल संचालकों में मची खलबली

गिरिडीह: झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सहायक श्रमायुक्त का कार्यालय, गिरिडीह द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में संचालित सभी निजी विद्यालयों को  

विभाग अंतर्गत निर्धारित समस्त अहर्ताओं को पूर्ण करने के लिए निर्धारित समय में पंजियाँ एवं अभिलेख परीक्षणार्थ उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रमायुक्त श्री रवि शंकर ने बताया कि सरकार के आदेश पर यह कार्रवाही की जा रही है,साथ इसमें कोताही बरतने वाले स्कूलों तथा स्कूल संचालकों/प्रिंसिपल के विरुद्ध नियत समय उपरांत केस दर्ज किया जाएगा।

बता दें कि उक्त संबंध में पूरे गिरिडीह जिले के अन्य सभी प्रखंडों समेत डुमरी प्रखंड के निजी स्कूलों को उक्त आदेश भेजे गए हैं। जबकि समाचार भेजे जाने तक कई स्कूल संचालकों ने बताया कि उन्हें ऐसे कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं।इस पर विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि बाकी सभी विद्यालयों को भी उक्त आदेश संबंधी पत्र भेजे गए हैं,जो देर सबेर उन्हें अवश्य प्राप्त हो जाएंगे।पत्र पंजीकृत डाक द्वारा भेजे गए हैं तथा भेजे जा रहे हैं।

श्रम विभाग द्वारा इन स्कूलों में कार्यरत समस्त कर्मियों के हितों के रक्षार्थ विधि विधानों के तहत इन संस्थानों को अच्छादित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।साथ ही मातृत्व लाभ अधिनियम, 1961 एवं झारखण्ड नियमावली, 1964 के अंतर्गत पोषित पंजियाँ एवं अभिलेख परीक्षणार्थ उपस्थापित करने की बात कही गई है।

कहा गया है कि उपदान संदाय अधिनियम, 1972 एवं उपदान संदाय नियमावली, 1972 के अंतर्गत आपके प्रतिष्ठान / कारखाना में कार्यरत सभी कर्मचारियों को उपदान का लाभ दिया जाना है। साथ ही इस अधिनियमान्तर्गत पोषित पंजी एवं अभिलेख निरीक्षक को यथाशीघ्र उपलब्ध कराना अनिवार्य है। आपके संस्थान

द्वारा उपदान से संबंधित विवरणी निरीक्षक को अबतक उपलब्ध नहीं कराई गई है।अतएव आपको निदेश दिया जाता है कि उपदान संदाय अधिनियम, 1972 एवं उपदान संदाय नियमावली, 1972 के तहत पोषित की जाने वाली निम्नलीखित पंजियाँ एवं अभिलेख अद्योस्ताक्षरी के समक्ष निर्धारित तिथि तक परीक्षणार्थ उपस्थापित करें।

साथ ही उक्त पत्र के साथ भेजे गए एक अन्य पत्र में लिखा है कि मातृत्व लाभ अधिनियम, 1961 एवं झारखण्ड नियमावली, 1964 के अंतर्गत आपके प्रतिष्ठान में कार्यरत महिला कर्मचारियों को मातृत्व प्रसुविधा का लाभ दिया जाना है। साथ ही इस अधिनियमान्तर्गत पोषित पंजी एवं अभिलेख निरीक्षक को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। आपके संस्थान की विवरणी निरीक्षक को अबतक उपलब्ध नहीं कराई गई है।

निर्धारित तिथि तक उपरोक्त सभी पंजी एवं अभिलेख परीक्षणार्थ उपास्थापित नहीं किया जाता है तो इस अधिनियम के अंतर्गत बने प्रावधानों का उल्लंघन मानते हुए विधि-सम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

गिरिडीह:6 वर्ष पुराना ट्रांसपोर्ट नगर बना कचड़ा डंपिंग यार्ड, सीपीआई माले नेता ने रखी जांच की मांग

गिरिडीह:गिरिडीह में छः वर्ष पुराने ट्रांसपोर्ट नगर में वार्ड 18 के नागरिकों ने आकांक्षा की कचड़ा गाड़ी को रोक दिया और कहा कि जल्द हटा ले कचड़ा डंपिंग यार्ड ,वरना स्थानीय नागरिकों द्वारा आन्दोलन के साथ ही मुकदमा किया जाएगा।बताया जाता है कि आसपास के लोग रात भर जलते कचड़ा के धुवां से परेशान रहते हैं।जिससे हजारों घर के लोग है प्रभावित हैं।

ज्ञात हो कि 2017 में अभी वार्ड 18 लेकिन 2017 में वार्ड बीस में ट्रांसपोर्ट नगर के नाम से शिलान्यास किया गया था।नगरपालिका के तत्कालीन अध्यक्ष दिनेश यादव,उपाध्यक्ष राकेश मोदी,वार्ड पार्षद शिवम आज़ाद और चैता दास के द्वारा 10 लाख 97000 की राशि से बाउंड्री वाल के लिए ट्रांसपोर्ट नगर का शिलान्यास भी किया गया था।शिलान्यास फोटो और बोर्ड भी उपलब्ध है,तो किस परिस्थिति में यह कचड़ा डंपिंग यार्ड बन गया जबकि आसपास हजारों घर हैं।

कहा कि 36 वार्ड का कचड़ा डंपिंग यार्ड कैसे बना इसकी जांच की मांग करेंगे,साथ ही साथ रोज के धुवां से तीन चार की मौत हुई है उसका भी सर्वे कर के राज्य सरकार और केंद्र सरकार को देंगे।वहीं पर्यावरण विभाग के साथ साथ,गिरिडीह के सभी उच्च अधिकारी को आवेदन देंगे,साथ ही साथ पब्लिक पिटिशन देकर कोर्ट से आकांक्षा पर मुकदमा दर्ज करेंगे।

बता दें कि आज माले के विधानसभा प्रभारी और पूर्व वार्ड कमिश्नर शिवम आज़ाद के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुष कचड़ा डंपिंग यार्ड के सामने, लगभग दस बजे दिन पहुंच गए,और आकांक्षा गाड़ी के कचड़ा को गिरने से थोड़ा देर के लिए रोका,कचड़ा में आग लगने से वार्ड के एक भी बच्चे बूढ़े जवान रात को सो नहीं पाते हैं। रात में 36 वार्ड के कचड़ा डंपिंग यार्ड में आग लगा दिया जाता है,जहरीला धुवां चारो तरफ फैल जाता है,रात में जीना मुहाल है,जब इस प्रकार की बाते चल रही थी तो माले नेता गिरिडीह विधानसभा प्रभारी को भी जनता ने याद किया,राजेश सिन्हा स्पॉट पर पहुंचे, उग्र भीड़ को समझाया कहा कि उच्च अधिकारियों से लगातार बात हो रही है जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे,लेकिन जनता चुकी रोज झेल रही है तो बर्दास्त करना मुश्किल हो रहा है, धुवां से तीन चार की मौत हो गई है,आस पास का इलाका परेशान है।

आज महिला पुरुष बच्चे जमा हुए आकांक्षा के विरुद्ध और नगरनिगम के विरुद्ध जोरदार नारे लगाए गए।वार्ड की जनता ने कहा की इस बार तो सिर्फ कचड़ा डंपिंग यार्ड के गेट के सामने गिराया गया है, जल्द कचड़ा पुराना नगरनिगम में जा कर मोहल्ला वाले गिरवाएंगे।

अपडेट:गिरिडीह में भी विद्युत प्रवाह की चपेट में हाथी की हुई मौत

गिरिडीह:जिले में ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत निमाटांड़ गांव के पास बुधवार आधी रात को एक हाथी की मौत करंट से हो गई। ग्रामीण इलाके से सुरक्षित बाहर निकालने के वन कर्मी व ग्रामीण हाथियों को खदेड़ रहे थे।

इसी दौरान एक हाथी करंट प्रवाहित झूलते हुए तार की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही हाथी का दम टूट गया। बताया गया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झलकडीहा गांव के समीप जंगल से ग्रामीणों व वन विभाग के कर्मी हाथियों के झुंड को खदेड़ते खदेड़ते उसरी नदी पार कर के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मरखोगुंडी गांव पहुंचे।

मरखोगुंडी गांव के ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को खदेड़ा।निमाटांड़ गांव से गुजरने के दौरान एक हाथी बिजली तार के संपर्क में आ गया। लोगों का ध्यान उस हाथी पर नहीं गया। अन्य हाथियों के झुंड को खदेड़ कर पुनः मुफ्फसिल थाना थाना क्षेत्र की सीमा उसरी फाल के क्षेत्र में पहुंचा दिया गया।जबकि हाथियों का झुंड गुरुवार की शाम वहीं डेरा डाले हुए है।

गिरिडीह:डीसी विपत्रों के समायोजन एवं रुर्बन मिशन अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं की हुई समीक्षात्मक बैठक

गिरिडीह:आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी,नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में डीसी विपत्रों का समायोजन एवं रुर्बन मिशन अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों के डीसी विपत्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि जिन विभागों द्वारा एसी बिल की निकासी की गई है, वे सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों के एसी बिल के विरुद्ध डीसी बिल के लंबित मामलों की स्थिति जांच करते हुए यह सुनिश्चित कर लें कि संबंधित कार्यालय का डीसी विपत्र समायोजन लंबित नहीं है। अगर एसी विपत्र की निकासी हुई है और डी सी विपत्र से समायोजन नहीं किया गया गया है, वैसे कार्यालय डीसी विपत्र का समायोजन कर लें।

इसके उपरांत उपायुक्त ने रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस संबंध में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत गिरिडीह जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

गिरिडीह:नाबालिग लड़की की यूपी के अधेड़ से शादी कराने के दौरान मंदिर में पहुंच पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरीडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे थाना प्रभारी कमलेश पासवान को सूचना मिली कि शहर से मुफ्फसिल थाना इलाके के झरियागादी शिव मंदिर में एक लड़की की शादी उत्तर प्रदेश के दूल्हे संग करायी जा रही है। यह भी सूचित किया गया कि लड़की नाबालिग है।

थाना प्रभारी ने पूरे मामले के बारे में एसपी दीपक कुमार शर्मा और एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को अवगत कराया और फिर पुलिस की तीन टीम को उस स्थान पर भेजा. यहां पुलिस की टीम पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को थाना लायी।

इस दौरान महिला पुलिस की मौजूदगी में थाना प्रभारी ने लड़की से उसकी शिक्षा के संबंध ने जानकारी ली। लड़की ने बताया कि वह एक वर्ष पूर्व कक्षा आठ में पढ़ती थी।एक साल से स्कूल नहीं गई है।लड़की ने कहा कि उसके घरवाले गरीब हैं और दहेज नहीं दे सकते इसलिए उसकी शादी परदेस में करा दी गई है। लड़की की बात सुनने के बाद थाना प्रभारी ने उसके पिता से बात की। बताया कि कम उम्र में शादी उस पर लड़की से लड़के के उम्र में दो गुणा से अधिक का अंतर किस तरह से नुकसान पहुंचा सकता है।यह भी बताया कि बच्चियों की पढ़ाई से लेकर भविष्य को लेकर सरकार किस तरह कल्याणकारी योजना चला रही है। परिजनों से बात करने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि दूसरे प्रदेश के दूल्हे के साथ नाबालिग लड़की की शादी की सूचना पर कार्रवाई हुई है।अभी सभी पहलुओं पर जांच हो रही है।

गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के फुलची पंचायत में में हाथी की करेंट लगने से मौत

गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के फुलची पंचायत में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई है. बता दें कि पिछले तीन दिनों से प्रखंड के विभिन्न इलाके में 42 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है.