गिरिडीह:कुलगो टॉल प्लाजा कर्मियों के विरूद्ध थाना में दिया आवेदन,सामने आई दबंगों की हाथापाई
गिरिडीह:- सर्वविदित है कि पैसे के प्रलोभन में अधिकतर टॉल प्लाजा के निकट विशेष प्रकार के दबंग युवकों की भीड़ दिख जाती है।वस्तुत: ये लोग वाहन चालकों से टॉल संग्रह कर रहे कर्मियों से इतर होते हैं।कभी कभार मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के चालक से तू तू मैं मैं झड़प आदि सामान्य बात हैं,किंतु इन दबंग युवकों द्वारा दबंगई के अनेक वारदातें सामने आती रहती हैं।
यह लोग संभवतः टॉल प्रबंधन की छत्रछाया में उनकी ही तीमारदारी में लगे हुए रहते हैं।इसलिए ऐसे लोगों की तूती बोलती है।लेकिन झड़प के वारदात जब बढ़ने लगे तो अनायास ही ध्यान आकृष्ट हो जाता है।ऐसी ही एक घटना गिरिडीह के डुमरी से होकर गुजरती एनएच 19(पूर्व नाम एनएच 2) पर डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलगो ग्राम के पास बनी टोल प्लाजा की सामने आई है।
जिसमें डुमरी प्रखंड के इसरी बाजार निवासी संजीव कुमार ने डुमरी थाना में आवेदन देकर कुलगो टोल प्लाजा के समीप कुछ आसामाजिक लोगों के द्वारा नाजायज पैसे वसूल करने का आरोप लगाया है।आवेदन में लिखा है कि 23 नवम्बर की रात करीब 10 बजे शादी समारोह से चार पहिया वाहन से लौट रहा था साथ में भाजपा नेता भाजपा नेता प्रदीप साहू थे। तब घुजाडीह स्थित कुलगो टोल प्लॉजा पर तैनात कुछ लोग जो पारंपरिक हथियार से लैस थें जो उत्पात कर वाहनों से जबरन पैसा वसुली कर रहे थे। उन लोगों के साथ भी वसूली करते हुए नाजायज रकम 200 रूपये की मांग करने लगे, विरोध करने पर हाथापाई कर उनकी पॉकेट से एक हजार रुपया जबरन निकाल लिया।
वहीं कुछ लोगों के आने पर बदमाशों को टोल प्लॉजा वालों नें भगा दिया।लिखा कि टोल प्लॉजा में पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मचारी रात्री में गुंडो को रखकर वाहनों से नाजायज रकम रंगदारी के रुप में लेते है।लिखा कि हमलोगों द्वारा जब नाजायज रकम की मांग करने का विरोध किया तो वे लोग हाथापाई कर पैसे निकाल लिये।लिखा है कि सभी को देखकर पहचान सकता हूं।
बता दें कि ऐसे आरोप आये दिन टोल कर्मियों पर लगते रहते हैं, जिसपर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।इधल टोल प्रबंधक से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका है।
Nov 25 2023, 15:40