एक्टर प्रकाश राज को ईडी का समन, 100 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब, जानें क्या है पूरा मामला
#actor_prakash_raj_summoned_in_rs_100_crore_ponzi_scam
![]()
अभिनेता प्रकाश राज मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने प्रकाश राज को समन जारी किया है। ईडी ने प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें तलब किया है। तमिलनाडु के त्रिची स्थित एक ज्वैलर्स ग्रुप के खिलाफ पोंजी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रकाश राज को अगले सप्ताह चेन्नई में ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है।ज्वैलर्स पर कार्रवाई के बाद अब ईडी ने प्रकाश राज को समन भेजकर तलब किया है।
ईडी ने तमिलनाडु के त्रिची स्थित प्रणव ज्वेलर्स के यहाँ 20 नवंबर को छापा मारा था। प्रणव ज्वेलर्स की एडवरटाइजिंग प्रकाश राज ही करते थे। पीएमएलए के तहत प्रणव ज्वैलर्स के यहाँ छापेमारी में एजेंसी को कई संदिग्ध दस्तावेज मिले। जिनमें संदिग्ध लेनदेन की जानकारी है। रेड में ईडी ने 23.70 लाख रुपए नकद एवं लेनदेन और 11.60 किलोग्राम सोने के गहने भी जब्त किए हैं।
जांच एजेंसी की तरफ से कहा गया था कि जनता से गोल्ड स्कीम के जरिए इक्कट्ठे किए गए 100 करोड़ रुपये प्रणव ज्वेलर्स के लोगों ने कई शेल कंपनियों के जरिए ठिकाने लगाए है। ईडी के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि प्रणव ज्वेलर्स और उससे जुड़े लोगों ने धोखाधड़ी से हासिल किए इन पैसों को दूसरी शेल कंपनी में डायवर्ट कर दिया है।
प्रणव ज्वेलर्स ऐसे निवेशकों को राशि लौटाने में असफल रहा। ईडी की जांच में पता चला कि प्रणव ज्वैलर्स और अन्य जुड़े लोगों ने गुमराह कर जनता से धोखाधड़ी की। उन्होंने लोगों को गुमराह किया और प्रणव ज्वेलर्स ने अपने कई शोरूम रातोंरात बंद कर दिए थे। प्रणव ज्वेलर्स के चेन्नई समेत इरोड, नागरकोइल, मदुरै, कुंबकोणाम और पुदुच्चेरी के शोरूम में ऐसी स्कीम चलाई थी और लोगों ने बड़ी राशि निवेश की थी, लेकिन वे लोग बाद में ठगे गए।
प्रकाश राज इस प्रणव ज्वैलर्स के ब्रांड एम्बेसडर थे। कंपनी के विज्ञापनों में उन्हीं का चेहरा रहता था। जब प्रणव ज्वैलर्स की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ तो प्रकाश राज ने चुप्पी साध ली। इसके बाद वे ईडी की रडार पर आ गए। अब प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें समन कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
क्या है पोंजी स्कीम?
अब सवला उठतका है कि पोंजी स्कीम है क्या। यह ऐसी स्कीम होती हैं जिसमें ग्राहकों यानी निवेशकों को बिना किसी जोखिम के बड़ा मुनाफा देने का लालच दिया जाता है। जोखिम न होने के कारण लोग आसानी से ऐसी योजनाओं से जुड़ते हैं। कई मामलों में शुरुआती निवेशकों को कुछ रिटर्न देकर योजना को प्रचारित कराया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ें। इनके रिटर्न को देखकर नए निवेशक इससे जुड़ते जाते हैं।
Nov 24 2023, 16:09