*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब*
लोकेन्द्र सिंह हाडा
राजस्थान के बारां जिले की अंता कृषि उपज मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया बारां झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह, बारां भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम बेरवा, किशनगंज प्रत्याशी ललित मीणा , अंता प्रत्याशी कंवरलाल मीणा छाबड़ा छीपा बडोद प्रत्याशी प्रताप सिंह सिंघवी खानपुर प्रत्याशी नरेंद्र सहित भाजपा पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माल्यार्पण और साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया ।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में दलित व महिला अत्याचार बढ़ा है। मोदी जी ने जनधन योजना गरीब कल्याण योजना लाकर लोगों का जीवन बदलने का काम किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की लाल डायरी के पन्ने धीरे-धीरे खुल रहे हैं जिसकी वजह से जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां देखने को मिल रही है। उन्होंने राजस्थान में भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा के पक्ष में मत देने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक विधायक ने कांग्रेस के विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं ।मोदी ने कहा कि भाया रे भाया खूब खाया एक गांव तो पूरा ही खाया। मोदी ने कहा कि सरकार बनने पर किसान समृद्धि की राशि बढ़ाकर ₹12000 की जाएगी ।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में पेपर लीक और महिला अत्याचार अधिक बढ़े हैं। कांग्रेस के मंत्री ही महिला रेप मामलों में खड़े रहते हैं परवन वृहद सिंचाई परियोजना का काम अधूरा पड़ा हुआ है जिसकी वजह से किसानों व लोगों को सिंचाई और पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए बारां झालावाड़ जिले से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। अंता में कई बार जाम के हालात बने यहां सुबह 7:00 बजे से ही लोगों का आना शुरू हुआ जो 12:00 बजे तक अनवरत जारी रहा।
Nov 24 2023, 13:09