शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में आरोग्यम ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर एवं जांच शिविर का किया गया आयोजन
हज़ारीबाग: जिले के सबसे प्रसिद्ध आरोग्यम अस्पताल के ब्लड बैंक के द्वारा लगातार लोगों को सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है, इसी के नियमित विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी के क्रम मे गुरुवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज मे
शार्परजी पल्लोनजी प्रशासक - आलोक सत्यवेरम पाठक के
प्रयास से आरोग्यम ब्लड बैंक के द्वारा रक्तदान शिविर एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे कॉलेज के कई लोगों ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।
शिविर का उद्घाटन शार्परजी पल्लोनजीप्रशासक आलोक सत्यवेरम पाठक, सुरक्षा प्रभारी रंजीत चौधरी, के चिवारंगी
बब्लू सिंह, सपनपाले सहित कई लोगो के द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर में 23 लोगों ने रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी मिसाल पेश की। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में मोनाजिर हुसैन,बैदनाथ कुमार,दीपक दास,राकेश रॉय,ऋषिकेश कुमार,शुभम,साकेत मजमुदार,श्यामा कुमार गुप्ता,ललन प्रजापति,इसारिल अली खान,उज्जवल किशोर एवं उज्जवल विकास ने रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी मिसाल पेश की।
आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की जीवन में हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, आप सभी का रक्त किसी के लिए अमूल्य हो सकता है।
Nov 23 2023, 18:54