गिरिडीह:उगते सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ ही महापर्व छठ हुआ संपन्न
गिरिडीह:लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्यदान के साथ सम्पन्न हुआ।जिसके बाद 36 घंटों के निर्जला उपवास के बाद व्रतियों ने पारण कर अल्पाहार ग्रहण किया।मौके पर गिरिडीह जिले में विभिन्न छठ घाटों तथा आने जाने वाले सभी घाटों में स्थानीय छठ पूजा समितियों की ओर से साफ सफाई,प्रकाश,साज सज्जा व साउंड की व्यवस्था की गई थी।वहीं पर्व में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही।
इस क्रम में गिरिडीह के प्रसिद्ध छठ घाट अरगाघाट में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे और श्रद्धा भाव से अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं शहर के प्रमुख छठ घाटों में शामिल दिन दयाल छठ घाट, शिव शक्ति छठ घाट, आम छठ घाट, शास्त्रीनगर छठ घाट, पेसरा बहियार छठ घाट के अलावे पचंबा स्थित बुढ़वा अहार छठ घाट और अंदुडीह तेलिया आहार छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों में भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों के साथ-साथ भक्तों की भीड़ उमड़ी हुईं थी।
इधर डुमरी प्रखंड में महिलाओं ने दुर्गा मंदिर,शिव मंदिर,पार्वती मंदिर,सूर्य मंदिर एवं शनि मंदिर में भी पूजा अर्चना की।वहीं मंत्री बेबी देवी प्रखंड विभिन्न छठ घाटों में पहुंच कर श्रद्धालुओं से मिली।साथ ही अर्घ्य दिया।जमतारा के जामुनिया नदी व अरगाघाट के बुढ़िया नदी छठ घाट,पम्पू तालाब छठ घाट,डुमरी के हेठटोला छठ घाट,अतकी के केन्दुवाडीह छठ घाट सहित लक्ष्मणटुंडा,चैनपुर,रोशनाटुंडा,पोरदाग,कुलगो, डोमाबरा,निमियाघांट,नगरी,पडरियाटांड़,ताम्बागुडियों,भरखर,चंदनाडीह,तेलखारा,जीतकुंडी,घावाटांड़ आदि विभिन्न स्थानों के छठ घाटों में भी हजारों श्रद्धालुओं ने उदीयमान भास्कर को अर्ध्य दे कर अपने व अपने परिवार की खुशहाली व आरोग्यता की कामना की।
भारतीय संस्कृति व सभ्यता को परिलक्षित करने वाले इस पवित्र पर्व पर विभिन्न छठ घाटों में सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा फल-दूध आदि वितरण किया गया।
पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों पर भी छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।
मौके पर पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत सभी तालाबों, नदियो,सरोवर, आहर,जल श्रोतो में श्रद्धालुओं ने नेम निष्ठा व श्रद्धा भक्ति भाव से उदयीमान सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।
छठ पर्व के अंतिम दिन दूसरे अर्घ्य के लिए सोमवार को अहले सुबह से ही श्रद्धुलों ने दौरा और डाला लेकर पहुंचना शुरू कर दिया था।
वहीं बरियारपुर,दुधनिया, पालगंज ,खरपोका के कांगोडीह आदि क्षेत्रों में छठ पूजा समिति एवम युवाओं द्वारा स्वच्छता,सुरक्षा,प्रकाश की खास व्यवस्था की गई थी।सूर्योदय से पूर्व ही छठ घाटों पर व्रती कतार बद्ध हो कर सूर्योदय की प्रतीक्षा में खड़े होकर भगवान भास्कर को प्रणाम किया।जिसके बाद उगते हुए सूर्य को नेम निष्ठा के साथ अर्घ्य दिया गया।मौके पर बड़ी संख्या में छठ व्रती एवं श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंचे।
वहीं बगोदर में श्री श्री नवग्रह सूर्मंदिर,मंझिलाडीह बगोदर के समीप स्थित मंझिलाडीह के प्राचीन छठ घाट में उदयगामी सूर्य देव एवम छठी मैया को सूर्य मंदिर के पुजारी सह आचार्य श्री बिनोदचंद्र शास्त्री के द्वारा उच्चारित मंत्रोचारण के साथ अर्घ्य अर्पित किया गया।इस घाट में हजारों की संख्या में छठव्रती एवम श्रद्धालुगण पूजा अर्चना के लिए आया करते हैं।
Nov 22 2023, 17:54