पीएम मोदी की मेजबानी में आज G20 का वर्चुअल सम्मेलन, इजराइल-हमास जंग का निकलेगा समाधान?
#g_20_conference_in_india_pm_modi_effort_will_stop_israel_hamas_war
पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा समय से इजरायल-हमास युद्ध जारी है। इस जंग में हजारों नागरिकों को अपनी जान गवांनी पड़ी है। अभी तक इस युद्ध का कोई ठोस समाधान नहीं खोजा जा सका है। हां, ये बात जरूर है कि आज ही इजरायल-हमास के बीच 4 दिनों के संघर्ष विराम पर सहमति बनी है।इस दौरान नों तरफ से बंधकों को छोड़े जाने पर भी समझौता हुआ है। लेकिन जंग पूरी तरह से कब खत्म होगी इस पर सवाल बरकरार है। इस बीच आज जी- 20 नेताओं के एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी में होने वाली इस बैठक में इजराइल-हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर चर्चा होने की संभावना है। इस दौरान जंग को खत्म करने पर जोर दिया जाएगा।
आज होने वाली बैठक में जी-20 के लगभग सभी सदस्य देश शामिल होगे। माना जा रहा है कि जी-20 के मंच से इस युद्ध के विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन के बाद इजराइल से तत्काल युद्ध विराम करने और हमास से बंधकों की सकुशल रिहाई का रास्ता साफ हो सकता है।आज होने वाला वर्चुअल सम्मेलन इजरायल-हमास जंग के साये में रह सकता है। अमेरिका और यूरोपीय देश इस मसले को उठा सकते हैं। इस मुद्दे पर चीन, रूस, अरब और तुर्किये का रुख क्या होता है, इसे लेकर भी चर्चा अभी से उठने लगी है।
वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा, जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में सितंबर में समूह के वार्षिक सम्मेलन में तय किए गए नतीजों और कार्रवाई बिंदुओं को आगे बढ़ाएगा। इसमें रूस-यूक्रेन युद्ध और इस्राइल-हमास संघर्ष के प्रभाव पर भी चर्चा की जाएगी।
भारत की कोशिश है कि सात अक्तूबर को इजराइल पर हुए हमास के आतंकी हमले को लेकर वैश्विक समुदाय को एकजुट किया जाए, जिससे इजराइल के घाव पर भी मरहम लग सके। गाजा में उत्पन्न मानवीय संकट पर अंतर्राष्ट्रीय जगत को मिलकर काम करने की जी20 की अपील से हमास पर बंधकों की सुरक्षित रिहाई को लेकर दवाब बन सकेगा। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद ये दूसरा ऐसा मुद्दा है जब भारत जी-20 के मंच पर सर्वसम्मति बनाने की पुरजोर कोशिश करेगा।
बता दें कि कि 10 सितंबर को नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि भारत एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। बैठक में अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित जी20 देशों के नेताओं के साथ-साथ नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। भारत के पास 30 नवंबर तक जी20 की अध्यक्षता है। 2024 में ब्राजील की जी20 की अध्यक्षता के दौरान जी20 की टॉप तिकड़ी में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे। भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की और अगले साल तक वह शीर्ष तिकड़ी का हिस्सा बना रहेगा।
Nov 22 2023, 14:33