वर्ल्ड कप में भारत का शानदार सफर पाकिस्तान को नहीं आ रहा रास, अब टॉस में धांधली का लगाया आरोप
#pakistan_cricketer_sikander_bakht_accused_rohit_sharma_for_toss
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी 10 मैच अपने नाम किए। जबकि पाकिस्तान नौ मैचों में चार जीत के साथ टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहा था। वहीं पाकिस्तान लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया। ऐसे में टीम इंडिया की सफलता पाकिस्तान हजम नहीं कर पा रहा है और नए-नए आरोप लगा रहा। अब पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सिकंदर बख्त ने टीम इंडिया और रोहित शर्मा पर टॉस में धांधली करने का आरोप लगाया है।
भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद और सिकंदर बख्त ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर टॉस गलत तरीके से फेंकने के बेहूदा आरोप लगाए हैं। सिकंदर बख्त ने कहा कि रोहित शर्मा जानबूझकर टॉस के वक़्त सिक्का दूर फेंकते हैं, जिससे दूसरी टीम का कप्तान उसे न देख पाए और फैसला रोहित के पक्ष में जाए। वहीं आकिब जावेद ने कहा कि रोहित शर्मा टॉस का सिक्का ठीक तरह से नहीं फेंकते और उन्होंने बीसीसीआई पर आरोप लगाया कि भारतीय बोर्ड क्रिकेट को कंट्रोल कर रहा है।
पूर्व पाक तेज़ गेंदबाज़ सिकंदर बख्त ने पाकिस्तान के एक स्थानीय चैनल पर बात करते हुए कहा, रोहित शर्मा जब टॉस करते हैं, तो वो सिक्का दूर फेंकते हैं और दूसरा कैप्टन कभी जाकर नहीं देखता कि उसने सही कॉल की है। इस तरह से फैसला उनके (रोहित) पक्ष में चला जाता है।
पाकिस्तान की हालत 'खिसायानी बिल्ला खंभा नोचे' जैसी हो रखी है। टॉस के वक्त वहां न सिर्फ मैच रेफरी बल्कि क्वाइन रिप्रेजेंटेटिव भी मौजूद रहता है। साथ ही कमेंटेटर भी होता है। यह जरूरी नहीं कि उस वक्त कमेंटेटर भारत का हो। सबसे बड़ी बात बात है कि कप्तान जब सिक्का उछालता हैं तो वह कभी खुद देखने नहीं जाता। टॉस के समय दोनों कप्तानों के साथ आईसीसी के मैच रेफरी वहां होते हैं। नजीता हमेशा मैच रेफरी ही बताते हैं। इसके बाद ही जीतने वाले कप्तान बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला करते हैं। ऐसे में इस तरह के आरोप पाकिस्तान की बौखलाहट को दर्शाते हैं।
विश्व कप शुरू होने के बाद से पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गजों द्वारा कई ऐसे दावे किए गए जो कि बेतुके और बेबुनियाद थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर यहां तक आरोप लगाया गया था कि उसने अंतिम समय में वानखेड़े की पिच को बदलकर खेल को भारत के पक्ष में झुका दिया। हालांकि, बाद में आईसीसी ने इसपर स्पष्टता जाहिर की थी कि सेमीफाइनल में पिच नई होनी चाहिए थे और इसी वजह से पिच पर से घास को हटाया गया था ताकि दोनों पारी को बराबर मदद मिले। ऐसा ही हुआ भी दोनों पारियों में बल्लेबाजों को बराबर मदद मिली और 700 से ज्यादा रन बने। बाद में माइकल वॉन समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस फैसले को सही करार दिया था।
Nov 16 2023, 19:07