विष्णु धाम महोत्सव के आयोजन हेतु प्रथम बैठक हुई, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
औरंगाबाद: विष्णु धाम महोत्सव 2024 के आयोजन हेतु आज की आयोजित बैठक महोत्सव के आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रथम बैठक चंद्रिका स्मृति भवन में संपन्न हुई.आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सर्वप्रथम आज की बैठक में वर्ष 2023 में आयोजित महोत्सवके सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के सदस्यों कलाकार माननीय अतिथि गणों स्वयंसेवक एवं महोत्सव में भाग लेने वाले सभीआम जनता को हृदय से आभार व्यक्त किया गया एवं सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में महोत्सव से संबंधित विभिनन कार्यक्रमों पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
आगामी बैठक 21 नवम्बर को पुनः चन्द्रिका स्मृति भवन में तीन बजे से आयोजित की जाएगी।यह भी विचार विमर्श किया गया कि विष्णुधाम महोत्सव वर्ष दो हजार इक्कीस से ही स्थानीय सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। किन्तु यहाँ इतनी प्रसिद्धि के बाद भी अब तक राज्य सरकार के संस्कृति बिभाग एवं पर्यटन बिभाग से इस स्थल को मान्यता नहीं मिली है।
जबकी इससे कम प्रसिद्ध स्थलों को मान्यता मिल चुकी है एवं सरकारी स्तर पर महोत्सव के आयोजन हेतु जिला प्रशासन औरंगाबाद को राशि भी प्राप्त हो चुकी है।
विष्णु धाम प्रथम पिण्ड दान एवं कार्तिक पूर्णमासी के दिन लगने वाले सरकारी मेले हेतु प्रसिद्ध है। लाखों श्रद्धालु यहाँ पहुंचकर स्नान ध्यान करते हैं। फिर भी इस स्थल का चतुर्दिक विकास अब तक नहीं हो पाया है।
यह स्थल कारकाट लोक सभा क्षेत्र एवं नबीनगर बिधा सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जिसके माननीय सांसद महाबली सिंह, एवं माननीय विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ़ डब्लू बाबू हैं।
आस्था से जुड़े इस मंदिर प्रांगण में उच्चतम न्यायलय के माननीय न्यायधीश महोदय, जिला एवं सत्र न्यायधीश महोदय औरंगाबाद , जिला पदाधिकारी औरंगाबाद , उपविकास आयुक्त औरंगाबाद, आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद, अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद , राजनेताओं में सांसद सुशील कुमार सिंह, सांसद महाबली सिंह , विधायक,आनंद शंकर सिंहज, भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधान पार्षद संजय पासवान आदि कई माननीय गण यहाँ पधार चुके हैं। फिर भी यह स्थल पूर्ण रूपेण विकसित नहीं हो पाया है।
समिति ने इस पर घोर चिंता प्रकट की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि इस माह के इक्कीस नवम्बर के पहले जिले के सभी सांसद, विधायक जिला प्रशासन् के माननीय लोगों से मिलकर इसे सरकारी मान्यता प्रदान करवाने हेतु अनुरोध किया जाय एवं महोत्सव 2024 के आयोजन हेतु कम से कम पचीस लाख रुपये की मांग सरकार से की जाय।
इस हेतु एक उप समिति का गठन किया गया ,जिसके अध्यक्ष श्री सिधेश्वर विद्यार्थी जी अधिवक्ता, संयोजक श्री अजीत कुमार सिंह सह संयोजक श्री रामजी सिंह, सदस्य श्री सुरेश विद्यार्थी, राम कुमार ओझा , संजय कुमार गुप्ता, श्री त्रिवेदी जी आदि बनाये गये।
आज की बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह के अलावे, संरक्षक श्री सीधेश्वर विद्यार्थी जी अधिवक्ता , श्री रामजी सिंह औरंगाबाद, श्री सुरेश विद्यार्थी, श्री राम कुमार ओझा, सचिव संजय कुमार गुप्ता, पत्रकार सुरेंदर वैद्य ओबरा , अजीत कुमार् ओबरा, दिनेश कुमार कुड़वा, श्री कृष्णा सिंह आदि उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Nov 15 2023, 18:42