ऐश्वर्या राय को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर की शर्मनाक टिप्पणी, बयान पर ताली पीटकर हंसते नजर आए अफरीदी
#abdul_razzaq_disrespectful_comments_on_aishwarya_rai_bachchan
पाकिस्तान की टीम खराब प्रदर्शन के बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने काफी खराब प्रदर्शन किया।पाकिस्तान के हिस्से में भी सिर्फ 4 जीत आई। जिसके बाद पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। वहीं, टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 की लीग स्टेज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सभी 9 मैच जीत लिए।इसके साथ ही सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस बात की बौखलाहट पाकिस्तानी खिलाड़ियों में देखी जा रही है। पाकिस्तानी टीम अपने वतन लौट गई है। ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में एक भद्दी टिप्पणी की है।
अब्दुल रज्जाक के बयान का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें उन्हें पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों शाहिद अफरीदी, उमर गुल और अन्य के साथ एक कार्यक्रम में देखा गया। इस कार्यक्रम में अब्दुल रज्जाक ने भारतीय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए भद्दी टिप्पणी की है। रज्जाक ने कहा, ‘मैं उनके (पीसीबी के) इरादे के बारे में बात कर रहा हूं। जब मैं पाकिस्तान के लिए खेल रहा था तो मुझे पता था कि मेरे कप्तान यूनिस खान के इरादे टीम के लिए अच्छे थे। मैंने उनसे आत्मविश्वास और साहस प्राप्त किया। अल्लाह का शुक्र है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा।
रज्जाक ने आगे कहा, फिलहाल यहां बहुत सारी बातें पाकिस्तान टीम और विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर हो रही हैं। मुझे लगता है कि हमारा खिलाड़ियों को निखारने और विकसित करने का कोई इरादा ही नहीं है।उन्होंने कहा, अगर आप सोचते हैं कि मैं एक अच्छे संस्कारी और सर्वगुण संपन्न बच्चे के लिए ऐश्वर्या राय से शादी करूं, तो ऐसा कभी नहीं होगा। इसलिए आपको पहले अपने इरादे ठीक करने होंगे।
रज्जाक ने पीसीबी के इरादों की आलोचना करते हुए पूर्व मिस वर्ल्ड का उदाहरण दिया, जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ताली पीटकर हंसते नजर आए। हैरान करने वाली बात यह है कि मंच पर उनके साथ मौजूद शाहिद अफरीदी इस पर हंसते रहे और ताली पीटते रहे।
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपने 9 लीग मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज कर पाई। उसे भारत, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप से पहले इस टीम को वर्ल्ड कप खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह अंतिम 4 में भी जगह नहीं बना पाई। वहीं वर्ल्ड कप से बाहर होते ही पाकिस्तानी क्रिकेट में हड़कंप मच गया है। टीम के गेंदबाजी कोच पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने इस्तीफा दे दिया है। मोर्ने मोर्कल ने जून 2023 में गेंदबाजी कोच के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट में नियुक्त किए गए थे। उन्हें 6 महीने के लिए पाकिस्तान टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया था।ऐसे में खिलाड़ियों में बौखलाहट देखी जा रही है।
Nov 14 2023, 13:56