ममता बनर्जी का महुआ मोइत्रा को मौन समर्थनः विवादों के बीच दी नई जिम्मेदारी, अब संभालेंगी ये पद
#mahua_moitra_appointed_as_tmc_district_president_of_krishnanagar_nadia_north
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद इन दिनों विवादों में हैं। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। जिसके बाद ये मामला लोकसभा की एथिक्स कमेटी तक पहुंच चुका है। लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों की जांच के बाद अपनी उस ड्राफ्ट रिपोर्ट को अडॉप्ट कर लिया है, जिसमें उन्हें सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है।हालांकि ममता बनर्जी अब तक इस मामले में चुप्पी साधे हैं। इस बीच टीएमसी के एक फैसले के बाद ये साफ है कि महुआ मोइत्रा तो ममता बनर्जी का पूरा समर्थन है।दरअसल, आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को उनकी पार्टी ने नई जिम्मेदारी दी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मोइत्रा को कृष्णानगर (नदिया नॉर्थ) जिले का पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया है। टीएमसी सांसद महुआ बनर्जी ने इस नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा किया है। महुआ बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "मुझे कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का जिला अध्यक्ष नियुक्त करने के लिएममता दीदी और तृणमूल कांग्रेस को धन्यवाद। मैं कृष्णानगर के लोगों के लिए पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगी।
महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपना पार्लियामेंट का पासवर्ड लॉगइन बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से शेयर किया ताकि वो उनकी ओर जब भी जरूरत पड़े संसद में 'सीधे सवाल' कर सकें। एक इंटरव्यू ने महुआ ने माना था कि उन्होंने उन्होंने दर्शन हीरानंदानी से लॉगइन और पासवर्ड शेयर किया है। लेकिन उन्होंने इसके एवज में कैश लेने की बात से इनकार किया। जबकि वकील जय अनंत देहाद्राई ने अपनी शिकायत में कहा था कि महुआ ने पैसे लेकर हीरानंदानी ग्रुप की ओर से सवाल पूछे हैं। देहाद्राई की इस शिकायत के बाद बीजेपी सांसद ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिख महुआ मोइत्रा को सदन से निलंबित करने और उनके ख़िलाफ़ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की थी।
Nov 13 2023, 18:49